नई दिल्ली: Hero MotoCorp और Harley Davidson ने मिलकर भारत में एक न्यू बाइक Harley Davidson Nightster को देश में लॉन्च कर दिया है. इस शानदार बाइक की कीमत लगभग ₹14.99 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है. इस बाइक में आपको 975 सीसी का इंजन मिलता है, जो पावर के मामले में किसी गाड़ी से कम […]
नई दिल्ली: Hero MotoCorp और Harley Davidson ने मिलकर भारत में एक न्यू बाइक Harley Davidson Nightster को देश में लॉन्च कर दिया है. इस शानदार बाइक की कीमत लगभग ₹14.99 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है. इस बाइक में आपको 975 सीसी का इंजन मिलता है, जो पावर के मामले में किसी गाड़ी से कम तो बिल्कुल नहीं है. बता दें कंपनी ने इस बाइक की बुकिंग भी शुरू कर दी है. इतना ही नहीं, भारत में अब Hero MotoCorp ही Harley Davidson के लिए डिस्ट्रीब्यूशन, पार्ट्स और एक्सेसरीज की जिम्मेदारी को संभाल रहा है. इस बाइक को पूरी तरह से बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में देश में लाया जाएगा.
इस बाइक की खास बात तो ये है कि ये Harley-Davidson की Sportster सीरीज की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है. अगर बात करें तो, इसका मुकाबला सेगमेंट की बाकी bobber बाइक्स के साथ रहने वाला है. यानी Nightster का सीधा मुकाबला Triumph Bonneville Bobber और Indian Scout Bobber के साथ होने वाला है. ये बाइक सिर्फ एक ही वेरिएंट में बेचीं जा रही है, हालांकि कलर की बात करें तो यह तीन कलर ऑप्शन में आएगी. गनशिप ग्रे और रेडलाइन रेड की कीमत 15.13 लाख रुपये है, जबकि विविड ब्लैक कलर आपको तकरीबन 14.99 लाख रुपये में मिल जाएगा.
न्यू Harley-Davidson Nightster के लुक की बात करें तो इसमें आपको ये चीजें मिल जाती है:
एक राउंड हेडलाइट,
राउंड शेप वाले टर्न इंडिकेटर्स,
बार-एंड मिरर,
कटा हुआ रियर फेंडर
एक साइड-स्लंग एग्जॉस्ट
फ्यूल टैंक 11.7 लीटर
वजन 218 किलोग्राम
सीट हाइट 705 मिमी
न्यू Harley-Davidson Nightster में आपको 975 सीसी वी-ट्विन, लिक्विड-कूलिंग इंजन मिलता है. यह 7,500 rpm पर 89 Bhp की मैक्सिमम पावर और 5,750 rpm पर 95 Nm की पीक टॉर्क पैदा जेनरेट कर सकता है. वहीं आपको बता दें कि Maruti Swift का इंजन भी लगभग 89bph पावर ही देता है. इसमें आपको 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. ब्रेकिंग के लिए आपके लिए फ्रंट में 320mm का डिस्क और रियर में 260mm का डिस्क ब्रेक भी दिया गया है.