Advertisement

Honda की गाड़ियों पर शानदार ऑफर! मिल रही है 72 हजार रुपये की छूट

Honda Car Deals: इस साल केआखिरी महीने का आगाज़ हो चुका है. इसी के साथ गाड़ियों पर भी भारी छूट का मौका भी आ गया है. जापान बेस्ड कार बनाने वाली कंपनी Honda इस महीने अपनी कारों पर 72 लाख रुपए तक की बचत करने का मौका दे रही है. खरीदार कंपनी की Honda City, […]

Advertisement
Honda की गाड़ियों पर शानदार ऑफर! मिल रही है 72 हजार रुपये की छूट
  • December 3, 2022 2:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Honda Car Deals: इस साल केआखिरी महीने का आगाज़ हो चुका है. इसी के साथ गाड़ियों पर भी भारी छूट का मौका भी आ गया है. जापान बेस्ड कार बनाने वाली कंपनी Honda इस महीने अपनी कारों पर 72 लाख रुपए तक की बचत करने का मौका दे रही है. खरीदार कंपनी की Honda City, Honda Jazz, Honda Amaze और Honda WR-V को कम कीमत में खरीद सकते हैं.

 

इन गाड़ियों पर मिल रहे ऑफर्स में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट छूट और लॉयल्टी बोनस जैसे लाभ शामिल है. आइए इनखबर के इस लेटेस्ट ऑटो ब्लॉग के जरिए जानते हैं किस मॉडल पर आपको कितना डिस्काउंट मिल रहा है.

 

• Honda WR-V (₹72,340 तक की छूट)

Honda WR-V के सभी पेट्रोल वेरिएंट्स पर इस महीने आपको सबसे बड़ी छूट मिल रही है। इसमें 30,000 रुपये की नकद छूट या 35,340 रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज शामिल हैं. इसके अलावा आपको कार स्वैप पर 20,000 रुपये तक की छूट और 7,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। साथ ही कंपनी 5,000 रुपये के लॉयल्टी बोनस के साथ कॉर्पोरेट छूट भी ऑफर कर रही है।

 

• New Honda City (₹72,145 तक की छूट)

Honda City कंपनी की एक मिड साइज सेडान कार है, जो अपने कम्फर्ट और जगहदार केबिन के लिए जानी जाती है. कंपनी पांचवीं पीढ़ी की न्यू होंडा सिटी (New Honda City) के सभी पेट्रोल वेरिएंट पर करीब 72,145 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. इसके मैनुअल ट्रांसमिशन वर्जन पर 30,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट या फिर 32,145 रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज और 20,000 रुपये की कार स्वैप छूट मिलती है. इसके अलावा Honda कार पर 7,000 रुपये का ट्रेड-इन बोनस, 8,000 रुपये का कंपनी डिस्काउंट और 5,000 रुपये का लॉयल्टी ऑफर का भी फायदा मिल रहा है।

 

 

• Honda Amaze (₹43,144 तक की छूट)

Honda Amaze कॉम्पैक्ट सेडान अपना सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल माना जाता है. इस महीने पेट्रोल वर्जन पर कुल 43,144 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इसमें 10,000 रुपये की नकद छूट या 12,144 रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज, साथ ही 20,000 रुपये का कार ट्रेड बोनस, 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 6,000 रुपये का कंपनी डिस्काउंट शामिल है.

 

यह भी पढ़ें

 

 

 

Advertisement