Grand Vitara खरीदने से पहले इसकी 3 बड़ी खमियां जान लें! क्या पता बदल जाए आपका मन

Maruti Grand Vitara: देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने इस साल सितंबर माह में अपनी ल न्यू ग्रैंड विटारा मिड-साइज SUV को लॉन्च किया था. इस SUV को लोगों काफी पसंद किया है और तमाम खरीदारों ने इस SUV पर अच्छी प्रतिक्रिया दी हैं. Grand Vitara की प्री-बुकिंग […]

Advertisement
Grand Vitara खरीदने से पहले इसकी 3 बड़ी खमियां जान लें! क्या पता बदल जाए आपका मन

Amisha Singh

  • November 10, 2022 3:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Maruti Grand Vitara: देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने इस साल सितंबर माह में अपनी ल न्यू ग्रैंड विटारा मिड-साइज SUV को लॉन्च किया था. इस SUV को लोगों काफी पसंद किया है और तमाम खरीदारों ने इस SUV पर अच्छी प्रतिक्रिया दी हैं. Grand Vitara की प्री-बुकिंग 11 जुलाई से शुरू की गई थी. इतना ही नहीं, गाड़ी की ऑफिशियल लॉन्च से पहले इस गाड़ी को 57,000 से ज्यादा बुकिंग मिली थी. अब Grand Vitara की बुकिंग का आंकड़ा 75,000 पार कर चुका है. जानकारी के लिए बता दें, गाड़ी की 13,000 से ज्यादा गाड़ियां डिलीवर भी की जा चुकी है. ऐसे में आप भी इस गाड़ी को खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए गाड़ी की तमाम अच्छाइयों समेत इसकी कुछ खामियों के बारे में भी जान लें.

 

Highrider से महंगे हैं Strong Hybrid वेरिएंट

 

Grand Vitara के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट टोयोटा हाइराइडर (Toyota Highrider) के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड से करीब 50,000 रुपये महंगा है, इसके अलावा Grand Vitara Strong Hybrid सिर्फ दो ट्रिम लेवल में मिलता है जबकि टोयोटा हाइराइडर में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन 3 ट्रिम में उपलब्ध है. इतना ही नहीं, हाइराइडर का बेस स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट, Vitara के बेस स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट से तकरीबन 3 लाख रुपये सस्ता है.

 

कुछ फीचर्स की कमी

 

गाड़ी में आपको कुछ ऐसे फीचर्स भी नहीं दिए गए हैं, जो सी सेगमेंट गाड़ियों में आराम से मिल जाते हैं. इसमें शामिल है: ऑटो वाइपर या रेन रेंसरिंग वाइपर, पावर्ड ड्राइवर सीट आदि. इतना ही नहीं इसमें आपको 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी नहीं दिया गया है. जो आमतौर पर इस सेगमेंट की ज्यादातर गाड़ियों में आसानी से मिल जाता है. इसके साथ ही आपको स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट में लिमिटेड बूट स्पेस ही देखने को मिलेगा क्योंकि स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम में बैटरी स्पेस होता है,

 

तो ये थी इस गाड़ी की बड़ी खामियां, अब आप गाड़ी में मिलने वाले बेसिक फीचर्स के बारे में जान लें.

 

Maruti Suzuki Grand Vitara फीचर्स

एक्सटेरियर

फुल हाइब्रिड
AWD वैरिएंट
17-इंच के अलॉय व्हील्स,
स्क्वायर व्हील आर्च
फ्लोटिंग रूफ
चौड़े टेल-लैंप
हेडलैम्प सिग्नेचर,
स्क्वायर एलिमेंट्स
ओवरऑल शेप

इंटीरियर

9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
डबल पैनल वाला सनरूफ
पैडल शिफ्टर्स,
6 एयरबैग,
वॉयस असिस्टेंट
वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी,
360 कैमरा,
एंबियंट लाइटिंग,
क्लाइमेट कंट्रोल,
वेंटिलेटेड सीट्स,
हेड-अप डिस्प्ले,
बड़ा बूट स्पेसऑल व्हील ड्राइव

 

 

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

Advertisement