September 19, 2024
  • होम
  • कार में ठंडी कूलिंग पाएं ऐसे, AC में लागएं ये सस्ती एक्सेसरी, गाड़ी बन जाएगी शिमला!

कार में ठंडी कूलिंग पाएं ऐसे, AC में लागएं ये सस्ती एक्सेसरी, गाड़ी बन जाएगी शिमला!

  • WRITTEN BY: Amisha Singh
  • LAST UPDATED : July 19, 2022, 4:36 pm IST

नई दिल्ली: कार में लगा हुआ AC गर्मी और उमस के दिनों में जरूरत से कम कूलिंग देने लगता है और इसकी पीछे की वजह होती है चिलचिलाती गर्मी. ये बात तो आपको भी मालूम होगी कि ज्यादा नमी और गर्मी भरे मौसम में AC ठीक तरीके से काम नहीं करता है, जिसके चलते कूलिंग अच्छी नहीं होती है. इस परेशानी के चलते कार में बैठने का मन नहीं करता है. अगली सीट्स पर तो फिर भी तापमान ठीक रहता है लेकिन गाड़ी की पिछली सीट्स पर हालत और भी ज्यादा खराब हो जाती है. ऐसी परेशानी से आपको न जूझना पड़े इस बात का ख्याल रखते हुए आज हम आपको कुछ ऐसी एक्सेसरीज के बारे में बताने वाले हैं जिनसे कार के AC की कूलिंग को बढ़ाया जा सकता है.

कार AC फैन

कार AC फैन एक ऐसा डिवाइस है जिसकी मदद से आप कूलिंग को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं. ये एक ऐसी एक्सेसरी है जो बेहतरीन कूलिंग देती है और ये बड़े काम आती है. खासकर गर्मी के मौसम से लेकर बरसात के मौसम में जब नमी ज्यादा होती है.

कैसे करें इस्तेमाल?

आपको बता दें, पिछली सीट्स पर बैठे हुए पैसेंजर्स तक ठीक तरह से कूलिंग पहुंचाने के लिए आप कार के AC vents पर आसानी से इन AC फैंस को इनस्टॉल कर सकते हैं. ये फैन आकार में छोटे व काफी हल्के होते हैं. इन्हें लगाते ही इनमें लगा हुआ फैन कूलिंग को खींचकर गाड़ी के पिछले हिस्से में भी फेंकने लगता है. ऐसे में आप चाहें तो ऑनलाइन इन्हें 900 से 1500 रुपये में खरीद सकते हैं. कीमत कम होने के साथ ही ये बैटरी पावर्ड भी होते हैं और इन्हें चलाने के लिए आपको ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी.

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन