Force Gurkha: पांच दरवाजों के साथ लॉन्च होगी फोर्स की नई गुरखा, इन्हें देगी टक्कर

नई दिल्‍ली। ऑफरोडिंग एसयूवी के रूप में पॉपुलर Force Gurkha अपने पांच दरवाजों वाले वर्जन को जल्द ही भारतीय बाजार में लाने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फोर्स मोटर्स की नई गुरखा फाइव डोर को जल्दी ही लॉन्‍च किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि इस एसयूवी को सितंबर तक […]

Advertisement
Force Gurkha: पांच दरवाजों के साथ लॉन्च होगी फोर्स की नई गुरखा, इन्हें देगी टक्कर

Nidhi Kushwaha

  • March 27, 2024 4:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्‍ली। ऑफरोडिंग एसयूवी के रूप में पॉपुलर Force Gurkha अपने पांच दरवाजों वाले वर्जन को जल्द ही भारतीय बाजार में लाने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फोर्स मोटर्स की नई गुरखा फाइव डोर को जल्दी ही लॉन्‍च किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि इस एसयूवी को सितंबर तक बाजार में लाया जा सकता है। बता दें कि इस नई गुरखा को करीब तीन साल बाद अपडेट किया जाएगा। जहां अब तक तीन दरवाजों वाली गुरखा को कंपनी की तरफ से ऑफर किया जाता रहा है, वहीं तीन दरवाजों वाली गुरखा के मुकाबले पांच दरवाजों वाली गुरखा का व्‍हीलबेस भी बढ़ाया जाएगा।

दिखाई देंगे कई बदलाव

बता दें कि इसमें तीन की जगह पांच दरवाजों के साथ गुरखा में कई अन्य बदलाव भी बदलाव किए जाएंगे। जानकारी के अनुसार, इस नई गुरखा के फ्रंट में कई बदलाव किए जा सकते हैं, जिसमें ग्रिल और हेडलैंप भी शामिल हैं। हालांकि, इसके इंजन में किसी प्रकार का कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा। इन नई गुरखा में भी 2.6 लीटर का फोर सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन मिलेगा। जिसमें 91 बीएचपी और 250 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिल सकता है।

इसके अलावा फाइव डोर गुरखा को रियर व्‍हील और 4X4 के साथ पेश किया जा सकता है। इस समय मौजूदा गुरखा में मिलने वाली कन्‍वेंशनल बेंच सीट और फ्रंट सीट्स के बीच में एक और रो की सीट को पांच दरवाजों वाली गुरखा लाया जाएगा।

इन्हें देगी टक्कर

Force Gurkha की नई पांच दरवाजों वाली गुरखा के लॉन्‍चिंग के बाद मारुति जिम्‍नी और महिंद्रा थार को कड़ी टक्कर मिलेगी। फिलहाल पांच दरवाज़ों वाली जिम्‍नी ही ग्राहकों के ऑफ रोडिंग के लिए उपलब्‍ध है। लेकिन जानकारी के अनुसार, जल्द ही महिंद्रा की तरफ से भी पांच दरवाजों वाली थार (Mahindra 5 Door) को बाजार में पेश किया जा सकत है।

Advertisement