Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • Fog In Windscreen: सर्दियों के मौसम में फाॅग होने पर कार में एसी चलाएं या हीटर, जानें सही उपाय

Fog In Windscreen: सर्दियों के मौसम में फाॅग होने पर कार में एसी चलाएं या हीटर, जानें सही उपाय

नई दिल्ली। अक्सर सर्दियों के मौसम में सड़कों पर कोहरा (Fog) ज्यादा होने के कारण, वाहन चलाने वालों के लिए बड़ी समस्या हो जाती है। दरअसल, कोहरे के कारण सड़कों पर विजिबिलिटी कम हो जाती है। इस वजह से देखने में भी काफी परेशानी होती है। सर्दियों में कार के विंडशील्ड(Fog In Windscreen) पर अंदर […]

Advertisement
Fog In Windscreen
  • January 18, 2024 8:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली। अक्सर सर्दियों के मौसम में सड़कों पर कोहरा (Fog) ज्यादा होने के कारण, वाहन चलाने वालों के लिए बड़ी समस्या हो जाती है। दरअसल, कोहरे के कारण सड़कों पर विजिबिलिटी कम हो जाती है। इस वजह से देखने में भी काफी परेशानी होती है। सर्दियों में कार के विंडशील्ड(Fog In Windscreen) पर अंदर से फॉग जमने के कारण वह धुंधली हो जाती है, जिससे देखने में परेशानी और भी बढ़ जाती है। कई लोग कपड़े से बार-बार इसे साफ करते हैं लेकिन फॉग दोबारा विंडस्क्रीन(Fog In Windscreen) पर जम जाता है।

वैसे तो विंडस्क्रीन पर फॉग(Fog In Windscreen) को जमने से रोकने की सुविधा भी कार में दी जाती है लेकिन बहुत कम ही लोगों को इसके बारे में जानकारी होती है। यही नहीं सर्दियों में कई लोग कार के अंदर हीटर चलाकर ड्राइव करते हैं जिससे यह समस्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है। आइए जानते हैं कि विंडस्क्रीन से फॉग को हटाने का तरीका क्या है?

इन टिप्स से मिलेगी मदद

फॉग जमने पर

सर्दियों के मौसम में कार की विंडस्क्रीन अंदर इसलिए धुंधली(Fog In Windscreen) हो जाती है क्योंकि बाहर का तापमान कार के अंदर के तापमान से कम होता है। ऐसे में कार के अंदर की नमी ठंडी होकर पानी के छोट-छोटे बूंदों में बदल जाती है और शीशे पर जम जाती है। ठंड से बचने के लिए लोग हीटर चलाकर ड्राइव करते हैं, जिससे नमी और भी बढ़ जाती है और शीशा भी धुंधला हो जाता है। इससे बचने के लिए, शीशों पर फॉग जमने पर हीटर नहीं बल्कि एयर कंडीशनर (एसी) को ऑन करना चाहिए। जब कार के अंदर का तापमान, बाहर के तापमान के बराबर होने लगेगा तो शीशों पर धुंध का जमना अपने आप बंद हो जाएगा। धुंध हटाने के लिए आप एसी को कुछ देर चलाकर बंद कर सकते हैं। सफर के दौरान बीच-बीच में ऐसा करते रहने से शीशों पर फॉग नहीं जमेगी।

शीशे को नीचे करने से हटेगी धुंध

अगर आप एसी ऑन नहीं करना चाहते तो, कार की खिड़ियों के शीशों को थोड़ा नीचे करके छोड़ दें। इससे बाहर की ठंडी हवा कार के अंदर आती रहेगी जिससे कार का टेम्प्रेचर कम हो जाएगा और शीशों पर जमी धुंध हट जाएगी।

शीशों की सफाई

सर्दियों के मौसम में कार की विजिबिलिटी बेहतर रखना आवश्यक है। इसके लिए कार के शीशों को हमेशा साफ रखें। सड़क पर कार की विजिबिलिटी बेहतर रखने के लिए हेडलाइट या फॉग लाइट ऑन रखकर ड्राइव करें। इसके अलावा कार के आगे और पीछे रेफ्लेक्टिंग स्टीकर भी चिपकाकर विजिबिलिटी बढ़ाई जा सकती है।

झारखंड में जल्द ही शुरू होने जा रही है रेत टैक्सी प्रणाली, मिलेंगी ये सुविधाएं

 

Advertisement