Flex Fuel Car: नितिन गडकरी का किसानों का तोहफा, लांच हुई Flex Fuel Car

नई दिल्ली. Flex Fuel Car: केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को देश में इथेनॉल से चलने वाली पहली गाड़ी को लांच कर दिया है, उन्होंने जापान की आटोमोबाइल कंपनी टोयोटा के फ्लेक्स-फ्यूल हाइब्रिड प्रोजेक्ट के तहत भारत में इस तरह की पहली गाड़ी को लांच किया है. मंगलवार को राजधानी दिल्ली […]

Advertisement
Flex Fuel Car: नितिन गडकरी का किसानों का तोहफा, लांच हुई  Flex Fuel Car

Aanchal Pandey

  • October 11, 2022 3:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. Flex Fuel Car: केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को देश में इथेनॉल से चलने वाली पहली गाड़ी को लांच कर दिया है, उन्होंने जापान की आटोमोबाइल कंपनी टोयोटा के फ्लेक्स-फ्यूल हाइब्रिड प्रोजेक्ट के तहत भारत में इस तरह की पहली गाड़ी को लांच किया है. मंगलवार को राजधानी दिल्ली में आयोजित इस लॉन्चिंग समारोह में नितिन गडकरी ने कहा कि टीवीएस, बजाज और हीरो मोटोकॉर्प पहले से ही इथेनॉल वाहनों के साथ तैयार हैं और अब हम भी इसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. हमें अब इलेक्ट्रिक, इथेनॉल, मेथनॉल, बायोडीजल और हाइड्रोजन फ्यूल को बढ़ावा देने की ज़रूरत है, ऐसे में इस गाड़ी को लांच किया जा रहा है.

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज अपने निवास पर एथेनॉल से चलने वाली टोयोटा कार के फ्लेक्स फ्यूल पायलट प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया और इसकी ड्राइविंग भी की. इस कार्यक्रम में केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव,भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय, पेट्रोलियम मंत्री रामेश्वर तेली भी मौजूद थे.

अन्नदाताओं के लिए पायलट योजना

इस कार के संबंध में नितिन गडकरी ने ट्वीट कर लिखा- ‘हमारे ‘अन्नदाता’ को ‘ऊर्जादाता’ को प्रोत्साहित करते हुए, इस पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की जा रही है और ये इलेक्ट्रिक वाहनों का एक इको-सिस्टम तैयार करेगी. ऐसी तकनीक भारत में परिवहन क्षेत्र को पूरी तरह से बदलेगी और इसके तहत और भी अत्याधुनिक चीज़ें भारत में आएंगी.’

Flex Fuel Car की खासियत

इथेनॉल से चलने वाली Flex Fuel Car न सिर्फ ग्राहकों के लिए किफायती होगी, बल्कि इससे प्रदूषण को भी कम करने में सहायता मिलेगी. इथेनॉल का प्रोडक्शन गन्ने से किया जाता है, इसी दिशा में इस विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया था कि भारत ने निर्धारित समय से 5 महीने पहले ही पेट्रोल में 10 फीसदी इथेनॉल ब्लेंडिंग के लक्ष्य को हासिल कर लिया है. फ्लैक्स फ्यूल गाड़ियों में ऐसे इंजन लगाए जाते हैं जो एक से ज्यादा ईंधन विकल्पों का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे इंजन पेट्रोल के साथ-साथ इथेनॉल, सीएनजी, बायो-एलएनजी और इलेक्ट्रिक पॉवर को भी ईंधन की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.

 

 

दो मौकों पर पीएम बनने से चूक गए मुलायम सिंह यादव, इन नेताओं ने डाला था अड़ंगा

DY Chandrachud : देश के 50 वें मुख्य न्यायाधीश होंगे डी वाई चंद्रचूर्ण, CJI यू यू ललित ने अपने उत्तराधिकारी का किया ऐलान

Advertisement