Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • पेश हुई Ferrari की यह शानदार कार! 2.9 सेकेंड में जबरदस्त रफ्तार!

पेश हुई Ferrari की यह शानदार कार! 2.9 सेकेंड में जबरदस्त रफ्तार!

नई दिल्ली: आज के समय में बात अपर क्लास की हो या मिड क्लास की, लग्जरी चीजें खरीदना हर किसी के लिए सपना होता है। ऐसे में तमाम कार कंपनियां हर तरह के लोगों की पसंद को नजर में रखते हुए गाड़ियों का प्रोडक्शन करती है। देश में आज भी कई सारे लोग लग्जरी गाड़ियों […]

Advertisement
पेश हुई Ferrari की यह शानदार कार! 2.9 सेकेंड में जबरदस्त रफ्तार!
  • May 22, 2023 9:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: आज के समय में बात अपर क्लास की हो या मिड क्लास की, लग्जरी चीजें खरीदना हर किसी के लिए सपना होता है। ऐसे में तमाम कार कंपनियां हर तरह के लोगों की पसंद को नजर में रखते हुए गाड़ियों का प्रोडक्शन करती है। देश में आज भी कई सारे लोग लग्जरी गाड़ियों की खरीदारी करते हैं। इतना ही नहीं, आजकल के समय में अपर क्लास लोगों के लिए लग्ज एंड स्टेटस काफी मायने रखता है।

 

➨ जानें इस चमचमाती गाड़ी की कीमत

ऐसे में आज हम आपको लग्जरी कार कंपनी Ferrari की 296 GTS की ऐसी खासियतों के बारे में बताएंगे जो वाकई इस गाड़ी को बाकि कारों से अलग बनाती हैं। इस गाड़ी की कीमत 6.24 करोड़ रुपये है जो एक आम आदमी के लिए खरीद पाना एक सपने जैसा है लेकिन इस गाड़ी की खासियतें जानकार आपका भी इन पर दिल आ जाएगा। तो आएये जानते हैं, Ferrari 296 GTS की 3 बड़ी खासियतों के बारे में।

➨फरारी की नई गाड़ी हुई लॉन्च

फरारी ने आज देश में एक और नई फरारी को पेश किया है। इस मॉडल का नाम है Ferrari 296 GTS। इस स्पोर्ट्स कार की कीमत 6.24 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) तय की गई है। स्टाइलिश लुक और दमदार इंजन से लैस इस कार में कई ऐसी चीजें हैं जो हर कार लवर को पसंद आएंगी। वहीं, रियर बेंच सीट के में इसमें 49 लीटर का स्पेस भी मिलता है। इस टू सीटर स्पोर्ट्स कार की खासियत यह है कि इसे फ्रंट बोनट के अंदर भी खास जगह दी गई है। इस शानदार गाड़ी में 65 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

➨पावर और परफॉर्मेंस

कंपनी का दावा है कि यह कार महज 2.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार टच कर सकती है। इसकी एक्सीलरेशन इतनी जबरदस्त है कि इसे 0 से 200 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में महज 7.6 सेकंड का समय लगता है। इसकी टॉप स्पीड 330 किलोमीटर प्रति घंटा बताई गई है। इस गाड़ी की लंबाई- 4565 mm, चौड़ाई- 1958 mm, हाइट- 1191 mm और वजन 1540 Kgs है।

 

यह भी पढ़ें

 

 

Advertisement