Advertisement

Hyundai की गाड़ी पर मिल रहे हैं 1 लाख रुपये तक के धांसू ऑफर, जल्दी करें!

Offers On Hyundai Cars: जैसा कि हम सब जानते हैं साल का आखिरी महीना भी जल्द ही आने वाला है. इसी को मद्दे नजर रखते हुए तमाम कार कंपनियां अपनी गाड़ियों पर ऑफर दे रही है. इसी क्रम में Hyundai भी शामिल है. बताते चलें, नवंबर माह में Hyundai अपनी कई सारी गाड़ियों पर डिस्काउंट […]

Advertisement
Hyundai की गाड़ी पर मिल रहे हैं 1 लाख रुपये तक के धांसू ऑफर, जल्दी करें!
  • November 14, 2022 4:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Offers On Hyundai Cars: जैसा कि हम सब जानते हैं साल का आखिरी महीना भी जल्द ही आने वाला है. इसी को मद्दे नजर रखते हुए तमाम कार कंपनियां अपनी गाड़ियों पर ऑफर दे रही है. इसी क्रम में Hyundai भी शामिल है. बताते चलें, नवंबर माह में Hyundai अपनी कई सारी गाड़ियों पर डिस्काउंट ऑफर दे रही हैं. इन गाड़ियों में शामिल है:

 

• हुंडई सेंट्रो, (Hyundai Santro)
• हुंडई ग्रैंड आई10 निओस, (Hyundai Grand i10 Nios)
• हुंडई आई20, (Hyundai i20)
• हुंडई ऑरा (Hyundai Aura)
• हुंडई कोना इलेक्ट्रिक (Hyundai Kona Electric)

 

इस गाड़ी पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर

 

जानकारी के लिए बता दें, खरीदारों के लिए सबसे ज्यादा बचत का मौका कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी (Kona Electric SUV) खरीदने पर है. कंपनी की गाड़ियों पर दिए जा रहे ऑफर इसके वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं. आइये जानते हैं कि आपको इलेक्ट्रिक एसयूवी (Kona Electric SUV) समेत कीजन गाड़ियों पर कितना ऑफर मिल रहा है.

 

• हुंडई सेंट्रो, (Hyundai Santro)

 

नकद डिस्काउंट- 15,000 रुपये
एक्सचेंज लाभ – 10,000 रुपये
कॉर्पोरेट ऑफर – 3,000 रुपये
कुल छूट – 28,000 रुपये

 

 

• हुंडई ग्रैंड आई10 निओस, (Hyundai Grand i10 Nios)

 

नकद डिस्काउंट- 35,000 रुपये
एक्सचेंज लाभ – 10,000 रुपये
कॉर्पोरेट ऑफर – 3,000 रुपये
कुल छूट – 48,000 रुपये

 

• हुंडई आई20, (Hyundai i20)

 

नकद डिस्काउंट- 10,000 रुपये
एक्सचेंज लाभ – 10,000 रुपये
कुल छूट – 20,000 रुपये

 

• हुंडई ऑरा (Hyundai Aura)

कैश डिस्काउंट- 25,000 रुपये
एक्सचेंज बोनस- 10,000 रुपये
कॉर्पोरेट डिस्काउंट- 3,000 रुपये
कुल छूट – 38,000 रुपये

 

 

• हुंडई कोना इलेक्ट्रिक (Hyundai Kona Electric)

 

नकद डिस्काउंट- 1 लाख रुपये
कुल छूट- 1 लाख रुपये

 

 

नोट: हुंडई अपनी इन गाड़ियों में से कुछ कार की बिक्री बंद कर चुकी है और अब इसके बचे हुए स्टॉक को निकालने के लिए डिस्काउंट दे रही है. इसके साथ ही स्थान व चुने गए वेरिएंट के अनुसार ऑफर्स में बदलाव भी हो सकता है.

 

 

यह भी पढ़ें

 

 

Advertisement