Alert: फर्जी ऐप्स से सावधान रहें, जानें IRCTC ने क्यों दी है चेतावनी

नई दिल्ली: हर दिन सैकड़ों लोग ट्रेन से देश भर में यात्रा करते हैं. लाखों लोग टिकट काउंटर से टिकट खरीदते हैं और सैकड़ों लोग आईआरसीटीसी वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए टिकट बुक करते हैं, और आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि कई नकली आईआरसीटीसी ऐप प्ले स्टोर और एपीके फाइलों के रूप में […]

Advertisement
Alert: फर्जी ऐप्स से सावधान रहें, जानें IRCTC ने क्यों दी है चेतावनी

Shiwani Mishra

  • February 25, 2024 9:08 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: हर दिन सैकड़ों लोग ट्रेन से देश भर में यात्रा करते हैं. लाखों लोग टिकट काउंटर से टिकट खरीदते हैं और सैकड़ों लोग आईआरसीटीसी वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए टिकट बुक करते हैं, और आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि कई नकली आईआरसीटीसी ऐप प्ले स्टोर और एपीके फाइलों के रूप में वायरल हो रहे हैं. बता दें कि लोगों को कन्फर्म टिकट ट्रांसफर करने का दावा कर रही है. इन एप्स के द्वारा फुल सीट को भी खाली सीट दिखाया जा रहा है, और हम आपको आईआरसीटीसी के इन फर्जी एप्स के बारे में जाने…..Fraud prevention tips follow these steps to prevent bank fraud from fraud  apps | फर्जी ऐप से रहें सावधान नहीं तो लग सकती है लाखों की चपत, इन तरीकों  से खुद को

आपके पास IRCTC असली मोबाइल एप या फ़र्ज़ी

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बताना चाहेंगे कि आईआरसीटीसी के पास केवल एक आधिकारिक टिकट बुकिंग ऐप है जिसका नाम आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट है. बता दें कि इस ऐप को Google Play Store और Apple App Store से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है, और आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट ऐप को गूगल प्ले स्टोर से 5 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और इसकी रेटिंग 3.7 है. दरअसल एक बार जब आप ऐप डाउनलोड कर लेते हैं, तो आप इस जानकारी का उपयोग ये सुनिश्चित करने के लिए कर सकते हैं कि आप मूल ऐप का उपयोग कर रहे हैं.

डुप्लीकेट ऐप्स और वेबसाइट्स से रहें सावधान वरना हो जाएंगे ठगी का शिकार,  जानिए डिटेल्स | Beware of duplicate apps and websites otherwise you will  become a victim of fraud | TV9 ...
हालांकि ऐप ये पुष्टि करने के लिए ” IRCTC Official” भी कहता है कि ये एक आधिकारिक ऐप है, फर्जी ऐप्स से बचने के लिए, तीसरे पक्ष के ऐप्स डाउनलोड करने से बचें, असली और नकली ऐप्स की पहचान करने के लिए आप इस स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. बता दें कि फर्जी एप irctcconnect.apk के नाम से काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है, और इस एपीके फाइल को टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर साझा किया जा रहा है. हालांकि https://irctc.creditmobile.site एक फर्जी साइट है,और IRCTC की वास्तविक साइट https://www.irctc.co.in है.

Berlin Film Festival Awards: बर्लिन फिल्म अवार्ड के विनर्स का एलान, जानें गोल्डन और सिल्वर बियर विजेताओं की सूची

Advertisement