नई दिल्ली: हाल ही में केरल की ट्राफिक पुलिस द्वारा काटा गया एक चालान सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुआ था. इस मामले में एक शख्स को 250 रुपये का चालान चुकाना पड़ा. इतना ही नहीं उसकी रसीद पर वजह लिखी थी, “गाड़ी में तेल कम होना.” जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस चालान की जमकर चर्चा हुई. ऐसा इसलिए क्योंकि पहली बार इस तरह का कोई चालान सामने आया है. लेकिन चलिए आपको बता दें कि इस तरह का एक नियम सच में भी मौजूद है. इसके बारे में हर वाहन चालक को जानना जरूरी है.
दरअसल केरल के एक शख्स ने सोशल मीडिया पर अपने चालान की एक तस्वीर पोस्ट की थी. चालान की इस रसीद में चालान की वजह “गाड़ी में कम तेल” का होना बताया गया था. हालांकि शख्स का दावा ये भी था कि उसने रोंग साइड बाइक चलाई थी, जिसके लिए उससे 250 रुपये लिए गए थे. जिसके बाद शख्स उस समय जल्दीबाजी के चलते वह रसीद नहीं देख पाया था. ऐसे में यह चालान अब चर्चा का विषय बन गया था.
आपको बता दें, इससे जुड़ा नियम सच में मौजूद है. हालांकि यह नियम खास तौर से कमर्शियल गाड़ियों पर लागू होता है, जिसमें कमर्शियल टू-व्हीलर्स भी शामिल हैं.
इस नियम के मुताबिक, अगर कोई कमर्शियल गाड़ी किसी यात्री को लेकर ईंधन भरने के लिए रुकता है, तो पुलिस उसका 250 रुपये तक का चालान जारी कर सकती है. यानी जो लोग सवारी को बैठाकर तेल या सीएनजी भराने जाते हैं, यह नियम उनके सख्त खिलाफ हैं. लेकिन आम तौर पर पुलिस इस तरह के चालान नहीं काटती है. लेकिन फिर भी आपको कानून का पालन करना ही चाहिए।
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…