पुरानी होने के बाद भी चमचमाती रहेगी आपकी गाड़ी, बस इन बातों का रखें ख्याल

नई दिल्ली: जब भी हम नई गाड़ी खरीदते हैं तो हम बेहिसाब खुश होते हैं. गाड़ी की चमक के आगे हमें बाकी सब कुछ फीका नजर आता है. लेकिन ऐसा देखा गया है कि समय के साथ-साथ आपकी गाड़ी भी पुरानी नजर आने लगती है. इतना ही नहीं, जरा सी लापरवाही के चलते हमारी कार का पेंट भी फीका पड़ने लगता है. ऐसे में इसका सीधा असर आपकी कार की रिसेल वैल्यू पर भी पड़ता है. आपको बता दें, कि इन सब के चलते आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने वाले हैं जिनका जानना बेहद जरूरी है. ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपकी कार पुरानी होकर भी आपकी नई जैसी नजर आएगी.

 

पार्किंग में छत होनी जरूरी

हमेशा आप अपनी कार को ऐसी जगह पार्क करें जहां सूरज की सीधी रोशनी न पड़ती हो. ऐसा इसलिए क्योंकि सूरज की UV किरणों से गाड़ी का पेंट खराब हो सकता है. बेहतर होगा कि आप अपनी कार को अंडर ग्राउंड पार्किंग या फिर रूफ वाली पार्किंग में खड़ा करें.

धुलाई है जरूरी

पार्किंग के अलावा आपकी कार चलते समय भी काफी गंदी होती है. ऐसे में अगर इसे सही तरीके से साफ न किया जाए तो कई बार यह गंदगी पेंट पर जम जाती है. इसलिए बेहतर है कि आप समय-समय पर कार की धुलाई कराते रहें. इतना ही नहीं, कार धुलने के बाद कार से पानी को सही तरह से पोंछना भी बेहद जरूरी है.

वैक्सिंग एंड पॉलिशिंग

आप अपनी गाड़ी की चमक बनाए रखने के लिए वैक्सिंग या पॉलिशिंग भी करा सकते हैं. इसके लिए आपको अच्छी क्वालिटी वाला वैक्स लेना चाहिए।

 

(Disclaimer: यहां दी गई खबर इंटरनेट पर मौजूद आम जानकारियों पर आधारित है. इनख़बर इसमें शामिल तथ्यों की पुष्टि नहीं करता है.)

 

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट

Tags

carcar careCar Care tipsCar Paintcar paint maintenanceCar Paint Protectioncar Washinghow to keep car paint newhow to Maintain Car Painthow to take care of car exteriorHow to Take Care of Car Paintprotect car paintकारकार केयरकार पेंटकार पेंट की देखभाल कैसे करेंकार पेंट कैसे मेनटेन करेंकार पेंट को नया कैसे रखेंकार पेंट प्रोटेक्शन
विज्ञापन