Electric Car: Tata Motors ने हाल ही में बताया है कि देश में कंपनी की जल्द ही टिआगो EV इलेक्ट्रिक की पेशकश करेगी. अब, डोमेस्टिक ऑटोमेकर ने ऑफिशियल तौर पर पुष्टि की है कि ऑल-न्यू टाटा टिआगो EV 28 सितंबर, 2022 को भारत में अपनी ग्लोबल शुरुआत करेगी. आपको बता दें कि लॉन्च होने के बाद से ये देश में बिकने वाली सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार हो सकती है. टाटा टिआगो कंपनी की एंट्री लेवल ICE हैचबैक है और ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी ऐसा ही हो सकता है.
टाटा टिआगो EV देश की पहली सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी और ये हैचबैक इलेक्ट्रिक Tigor EV से नीचे होगी. बहरहाल,Tata Motors ने अभी तक टिआगो EV के बारे के इसकी स्पेसिपिकेशन्स या अन्य खासियतों का खुलासा नहीं किया है. लेकिन, ऐसा माना जा रहा है कि टिआगो EV कंपनी की इलेक्ट्रिक सेडान Tigor EV के साथ अंडरपिन करेगी। इतना ही नहीं ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि ये टिआगो EV के मैकेनिकल्स भी शेयर कर सकती है. बता दें कि Tigor EV को पिछले साल देश में PV सेगमेंट के लिए पेश किया गया था.
आने वाली न्यू टाटा टिआगो EV में भी आपको यही पावरट्रेन दिए जाने की उम्मीद है. इसके साथ ही, इसके मोटर से लेकर पावर और टॉर्क, बैटरी पैक और रेंज ये सभी Tigor EV से काफी मिलती जुलती ही हो सकती है. आपको बता दें कि टाटा के Tigor EV को ग्लोबल क्रैश टेस्ट में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. इसी के साथ ही टिआगो EV के भी काफी ज्यादा सेफ होने की उम्मीद है.
Ziptron टेक्नोलॉजी
परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर
पावरट्रेन 74 bhp,
170 Nm पीक टॉर्क
5.7 सेकंड में 60 kmph
26 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक
302 किमी की ARAI-रेंज
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…