Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • Electric Car: इंतजार हुआ खत्म, इस दिन पेश होगी देश की सबसे कम दाम वाली इलेक्ट्रिक कार

Electric Car: इंतजार हुआ खत्म, इस दिन पेश होगी देश की सबसे कम दाम वाली इलेक्ट्रिक कार

Electric Car: Tata Motors ने हाल ही में बताया है कि देश में कंपनी की जल्द ही टिआगो EV इलेक्ट्रिक की पेशकश करेगी. अब, डोमेस्टिक ऑटोमेकर ने ऑफिशियल तौर पर पुष्टि की है कि ऑल-न्यू टाटा टिआगो EV 28 सितंबर, 2022 को भारत में अपनी ग्लोबल शुरुआत करेगी. आपको बता दें कि लॉन्च होने के […]

Advertisement
Electric Car: इंतजार हुआ खत्म, इस दिन पेश होगी देश की सबसे कम दाम वाली इलेक्ट्रिक कार
  • September 16, 2022 4:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Electric Car: Tata Motors ने हाल ही में बताया है कि देश में कंपनी की जल्द ही टिआगो EV इलेक्ट्रिक की पेशकश करेगी. अब, डोमेस्टिक ऑटोमेकर ने ऑफिशियल तौर पर पुष्टि की है कि ऑल-न्यू टाटा टिआगो EV 28 सितंबर, 2022 को भारत में अपनी ग्लोबल शुरुआत करेगी. आपको बता दें कि लॉन्च होने के बाद से ये देश में बिकने वाली सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार हो सकती है. टाटा टिआगो कंपनी की एंट्री लेवल ICE हैचबैक है और ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी ऐसा ही हो सकता है.

Tiago EV में क्या कुछ है खास?

 

टाटा टिआगो EV देश की पहली सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी और ये हैचबैक इलेक्ट्रिक Tigor EV से नीचे होगी. बहरहाल,Tata Motors ने अभी तक टिआगो EV के बारे के इसकी स्पेसिपिकेशन्स या अन्य खासियतों का खुलासा नहीं किया है. लेकिन, ऐसा माना जा रहा है कि टिआगो EV कंपनी की इलेक्ट्रिक सेडान Tigor EV के साथ अंडरपिन करेगी। इतना ही नहीं ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि ये टिआगो EV के मैकेनिकल्स भी शेयर कर सकती है. बता दें कि Tigor EV को पिछले साल देश में PV सेगमेंट के लिए पेश किया गया था.

 

Tiago EV सेफ्टी

आने वाली न्यू टाटा टिआगो EV में भी आपको यही पावरट्रेन दिए जाने की उम्मीद है. इसके साथ ही, इसके मोटर से लेकर पावर और टॉर्क, बैटरी पैक और रेंज ये सभी Tigor EV से काफी मिलती जुलती ही हो सकती है. आपको बता दें कि टाटा के Tigor EV को ग्लोबल क्रैश टेस्ट में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. इसी के साथ ही टिआगो EV के भी काफी ज्यादा सेफ होने की उम्मीद है.

 

Tiago EV की स्पेसिफिकेशंस

Ziptron टेक्नोलॉजी
परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर
पावरट्रेन 74 bhp,
170 Nm पीक टॉर्क
5.7 सेकंड में 60 kmph
26 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक
302 किमी की ARAI-रेंज

 

 

यह भी पढ़ें :

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

Advertisement