Ducati Diavel 1260 Launched In India: डुकाटी मोटर्स ने भारत में लॉन्च की सुपरबाइक डुकाटी डियावेल 1260, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशंस, स्पीड, माइलेज समेत पूरी जानकारी

Ducati Diavel 1260 Launched In India: इटली की स्पोर्ट्स बाइक निर्माता कंपनी डुकाटी ने भारत में Ducati Diavel 1260 लॉन्च कर दिया है. डुकाटी डियावेल 1260 को कंपनी ने दो वैरिएंट Ducati Diavel 1260 और Ducati Diavel 1260 S में लॉन्च किया है. Ducati Diavel 1260 को डुकाटी ने 17,70,000 रुपये और Ducati Diavel 1260 S को 19,25,000 रुपये की कीमत के साथ भारत में लॉन्च किया है. जानें धांसू सुपरबाइक डुकाटी डियावेल के स्पेसिफिकेशंस, माइलेज, स्पीड समेत पूरी जानकारी.

Advertisement
Ducati Diavel 1260 Launched In India: डुकाटी मोटर्स ने भारत में लॉन्च की सुपरबाइक डुकाटी डियावेल 1260, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशंस, स्पीड, माइलेज समेत पूरी जानकारी

Aanchal Pandey

  • August 9, 2019 3:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Ducati Diavel 1260 Launched In India: दमदार और आकर्षक स्पोर्ट्स बाइक बनाने वाली इटली की कंपनी डुकाटी ने शुक्रवार को भारत में डुकाटी डियावेल 1260 लॉन्च कर दिया. 1262 cc इंजन वाली इस मजबूत और धांसू बाइक Ducati Diavel 1260 को डुकाटी ने 17,70,000 रुपये और Ducati Diavel 1260 S को 19,25,000 रुपये की कीमत के साथ भारत में लॉन्च किया है. डुकाटी मोटर ने डुकाटी डायवल 1260 भारत में दो वैरिएंट Ducati Diavel 1260 और Ducati Diavel 1260 S में लॉन्च किया है. प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी डुकाटी में स्पोर्ट्स बाइक की बढ़ती डिमांड के बीच भारत में डुकाटी डियावेल 1260 लॉन्च कर धमाल मचाने की तैयारी कर ली है. इस महीने की आखिर तक इस बाइक की बिक्री शुरू हो जाएगी.

डुकाटी डियावेल 1260 स्पोर्ट्स बाइक लुक और डिजाइन के साथ ही पावर के मामले में भी जबरदस्त दिखती है. इसे डुकाटी डियावेल का फेसलिफ्ट वर्जन माना जा रहा है जिसमें नए इंजन के साथ ही अडवांस्ड टेक्नॉलजी भी है. Ducati Diavel 1260 के स्पेसिफिकेशंस यानी खासियतों के बारे में बात करें तो इसमें LED daytime रनिंग लाइट के साथ ही एलईडी इंडिकेटर भी है. डुकाटी डियावेल 1260 में Ohlins suspension, M 50 monoblock brake calipers, 6-Axis इंटर्नल मिजरमेंट यूनिट (IMU) वाला एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) समेत कई खास फीचर्स हैं. डुकाटी डियावेल 1260 कॉर्नर ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम के साथ ही सेल्फ कैंसल टर्न इंडिकेटर फीचर भी है.

Ducati Diavel 1260 में ब्लूटूथ डुकाटी मल्टीमीडिया सिस्टम (Ducati Link app) भी है जिसे आप अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं. कंपनी का दावा है कि Ducati Diavel 1260 3 तरह की यानी superbike, cruiser और naked roadster टेक्नॉलजी से लैस है, जिसे आप तरह की सड़कों पर बखूबी ड्राइव कर सकते हैं. डुकाटी डियावेल 1260 Testasstrata DVT 1262 engine से लैस है जो कि 9,250 rpm पर 157bhp पावर और 7,500 rpm पर 129Nm टॉर्क जेनेरेट करता है. उल्लेखनीय है कि इटली की कंपनी डुकाटी करीब 100 वर्षों से बाइक निर्माण सेक्टर में सक्रिय है और भारत में डुकाटी स्क्रैंबलर समेत कंपनी के सभी सुपर बाइक्स की काफी डिमांड है.

Kia Seltos Launch Date: भारतीय कार मार्केट में धमाका करने की तैयारी में किया मोटर्स इंडिया, 22 अगस्त को लॉन्च होगी किया सेल्टोस, जानें संभावित कीमत, फीचर्स, वैरिएंट्स समेत पूरी जानकारी

Hyundai Grand i10 Nios Revealed: हुंडई ग्रैंड आई 10 एनआईओएस से उठा पर्दा, खूबसूरत इंटीरियर की फोटो वायरल, बुकिंग शुरू

Tags

Advertisement