नई दिल्ली । पिछले कुछ दिनों से देश के अधिकांश हिस्सों में कोहरे की समस्या देखी जा रही है। जिसके कारण लोगों को गाड़ी चलानें में दिक्कत हो आ रही है। देखा जाए तो कोहरे में ड्राइविंग करना काफी खतरनाक हो सकता है क्योंकि विजिबिलिटी कम होने के कारण दुर्घटना का खतरा बना रहता है। ऐसे में अगर आपको कोहरे में गाड़ी चलाना पड़ रहा हो तो यहां दी गई कुछ टिप्स (Driving Tips During Foggy Weather) आपके काम आ सकती हैं। आइए जानते हैं कुछ टिप्स के बारे में जिनकी मदद से आप कोहरे के दौरान सेफ ड्राइविंग कर सकते हैं।
तेज स्पीड न रखें
दरअसल, कोहरे में विजिबिलिटी कम होने की वजह से आपको अपनी गाड़ी की स्पीड को कम रखना चाहिए। ऐसा करने से आपको सामने आने वाली बाधाओं (अगर कुछ हो तो) पर रिएक्ट करने के लिए समय मिलेगा और आप किसी बड़ी दुर्घटना से बच सकते हैं ।
गाड़ी के हॉर्न का इस्तेमाल करें
कोहरे में ड्राइविंग करते समय, गाड़ी के हॉर्न का इस्तेमाल करके आप अपने आसपास वाले व्हीकल्स को सचेत कर सकते हैं। इससे आपके सामने/पीछे की किसी भी गाड़ी को आपका पता चल जाएगा .
गाड़ी की लाइट्स ऑन रखें
कोहरे में अपनी गाड़ी चलाते समय, गाड़ी की सभी लाइट्स को ऑन रखें (Driving Tips During Foggy Weather) । ऐसा करने से दूसरे व्हीकल्स को देख एक-दूसरे को देखने में मदद मिलती है। कोहरे के दौरान ऐसा करना बेहद जरूरी होता है।
लेन बदलने से बचें
कोहरे में लेन बदलने से बचें। ऐसा करने से दुर्घटना के चांसेस बढ़ सकते हैं। लेकिन अगर आपको लेन बदलनी पड़े भी तो बहुत ही सावधानी से करें, प्रॉपर इंडिकेटर देकर बदलें।
दूरी बना कर रखें
कोहरे में गाड़ी चलाते समय, अपने से आगे चल रही गाड़ी से दूरी बनाकर रखें। ऐसा करने से आगे चल रहे व्हीकल्स के अचानक ब्रेक लगाने की स्थिति में समय रहते आपको ब्रेक लगाने का मौका मिलेगा। साथ ही गाड़ी की टक्कर होने से बचा जा सकता है।
फॉग लाइट्स
यदि आपकी गाड़ी में फॉग लाइट्स लगी हैं, तो उन्हें ऑन कर के रखें। ऐसा करने से आपकी विजिबिलीटी और बेहतर होती है क्योंकि फॉग लाइट्स को खास तौर पर कोहरे की कंडीशन को ही देखते हुए दिया जाता है।
हैजार्ड लाइट्स को ऑफ रखें
कई लोगों का मानना है कि कोहरे में गाड़ी चलाते समय, हैजार्ड लाइट्स को ऑन रखना चाहिए। बता दें कि ऐसा करना सही नहीं है, हैजार्ड लाइट्स को ऑन ना करें। आप हैजार्ड लाइट्स को उस समय ऑन करना चाहिए, जब व्हीकल स्टेशनरी हो।
2023 के गाड़ियों के एक्सपोर्ट में ‘मेड इन इंडिया’ दिखी नरमी, जानें किसका रहा दबदबा
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा है, विकास की जीत! सुशासन की जीत! एकजुट होकर…
महेश चौगुले पहली बार 2015 में विधायक बने थे और वह पिछले तीन बार से,…
जेएमएम के नेतृत्व वाला गठबंधन 56 सीटें जीतता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं, बीजेपी…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे शनिवार को आ गए, लेकिन चुनाव के दौरान इस्लामिक…
नई दिल्ली: यूपी की विधानसभा की नौ सीटों पर उपचुनाव में से बीजेपी ने 5…
इस चुनाव में असली टेस्ट तो राहुल गांधी का हुआ। लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में…