Hyundai Creta: C-segment SUV की बात करें तो Hyundai Creta को पसंद करने वाले लाखों हैं. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि इस सेगमेंट की बाकि SUV को कोई पसंद नहीं करता और उसकी डिमांड नहीं है. इसीलिए आज हम आपको इसी के बार में बताने वाले हैं कि जिन लोगों को हुंडई क्रेटा […]
Hyundai Creta: C-segment SUV की बात करें तो Hyundai Creta को पसंद करने वाले लाखों हैं. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि इस सेगमेंट की बाकि SUV को कोई पसंद नहीं करता और उसकी डिमांड नहीं है. इसीलिए आज हम आपको इसी के बार में बताने वाले हैं कि जिन लोगों को हुंडई क्रेटा पसंद नहीं हैं उनके लिए इस सेगमेंट के और क्या ऑप्शन है.
आपको बता दें कि आज हम आपको जिन 3 गाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं ये सभी गाड़ियां हुंडई क्रेटा के टक्कर की है. आइए अब इन गाड़ियों की लिस्ट पर एक नजर डाल लेते हैं.
Skoda Kushaq की शुरुआती कीमत ₹11.29 लाख है जो बढ़कर ₹19.49 लाख तक जाती है. कुशाक दो दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आती है. इसका फर्स्ट इंजन ऑप्शन 1.0 टर्बो पेट्रोल का मिलता है जो 115PS का पावर जेनरेट करता है.
इसका दूसरा इंजन 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल का मिलता है जो 150PS का पावर जेनरेट करता है. इसके फर्स्ट इंजन के साथ आपको 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर और दूसरे इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच Automatic ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिल जाता है.
Kia Seltos की कीमत लगभग ₹10.49 लाख से शुरू होती है और ₹18.65 लाख तक जाती है. इसमें आपको तीन इंजन के ऑप्शन मिल जाते हैं.
∙ 1.5 लीटर पेट्रोल (115PS/144Nm),
∙ 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल (140PS/242Nm)
. 1.5-लीटर डीजल (115PS/250Nm)
इसके साथ ही, Kia Seltos में आपको 6-स्पीड मैनुअल एंड 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर भी दिया जाता है. ये गाड़ी CVT, 7-स्पीड DCTऔर 6-स्पीड IMT ऑप्शन से भी लैस है.
MG Astor की कीमत लगभग ₹10.32 लाख से शुरू होकर ₹18.23 लाख तक जाती है. इसमें आपको दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिल जाते हैं. फर्स्ट इंजन 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड है जो (110PS/140Nm) का आउटपुट डिलीवर करता है.
जबकि दूसरा इंजन 1.3 लीटर टर्बोचार्ज्ड का है जो (140PS/220Nm) का आउटपुट डिलीवर करता है. इसके फर्स्ट इंजन के साथ आप 6-स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स और दूसरे इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिल जाता है.