नई दिल्ली: जब भी हम कोई गाड़ी लेने जाते हैं तो इसकी कीमत और फीचर्स के अलावा इसके कलर का भी ख्याल रखते हैं. कार बनाने वाली कंपनियां भी आजकल गाड़ियों में कई सारे कलर ऑप्शन देने लगी हैं. ऐसे में अगर कोई आदमी सफेद रंग की गाड़ी लेता है तो कोई लाल रंग की. […]
नई दिल्ली: जब भी हम कोई गाड़ी लेने जाते हैं तो इसकी कीमत और फीचर्स के अलावा इसके कलर का भी ख्याल रखते हैं. कार बनाने वाली कंपनियां भी आजकल गाड़ियों में कई सारे कलर ऑप्शन देने लगी हैं. ऐसे में अगर कोई आदमी सफेद रंग की गाड़ी लेता है तो कोई लाल रंग की. लेकिन गाड़ी में कुछ ऐसे कलर ऐसे भी होते हैं, जिन्हें चुनना आपके लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है. ऐसे ही आज हम आपको एक ऐसी कार कलर के बारे में बता रहे हैं, जो आपको भूलकर भी नहीं खरीदनी चाहिए। यह है काला रंग. बड़ी संख्या में लोग ब्लैक कलर की गाड़ी लेना पसंद करते हैं. लेकिन इस कलर की गाड़ियों में कई तरह की परेशानी देखी गई हैं, जिन्हें आज हम आपको बताने वाले हैं.
बेशक, काले रंग की गाड़ी देखने में काफी खूबसूरत लगती है, लेकिन ये गाड़ी जल्दी गंदी हो जाती है. दरअसल, इस ब्लैक रंग पर धूल बड़ी आसानी से दिखाई देती है. थोड़ी दूर चलने पर ही इस पर गंदगी बैठ जाती है. यानी कि आपको इसे बार-बार साफ कराना पड़ेगा।
गाड़ी चलाते समय छोटे-मोटे स्क्रैच आना काफी आम बात है. बहरहाल, अगर आपकी गाड़ी काले रंग की है, तो ऐसे में आपकी मुश्किल काफी ज्यादा बढ़ जाती है. दरअसल, बाकी रंगो की तुलना में काले रंग पर स्क्रैच बड़ी आसानी से दिखाई देने लगते हैं.
हम सभी को ये बात मालूम हैं कि काला रंग धूप को बाकी रंगों के मुकाबले जल्दी अब्सॉर्ब करता है. यह नियम ब्लैक कलर की गाड़ी पर भी लागू होता है. दरअसल, यह गर्मी के मौसम में बाकि रंग की गाड़ियों से जल्दी और ज्यादा गर्म हो जाएगी. ऐसे में आपको AC का इस्तेमाल भी ज्यादा करना पड़ेगा.