क्या आपकी गाड़ी भी जरूरत से ज्यादा धुआं फेंकती है? जल्दी से करें ये काम

Black Smoking Car: फ्यूल से चलने वाली गाड़ियों में एक निश्चित मात्रा में धुआं देना सामान्य प्रक्रिया है. लेकिन तब क्या जब आपक गाड़ी जरूरत से ज्यादा धुआं फेंकने लगे? तो आपको बता दें, ऐसे में आपकी गाड़ी के मशीन में कुछ गड़बड़ी का संकेत है. जी हां, ये आपकी गाड़ी की तरफ से आपके […]

Advertisement
क्या आपकी गाड़ी भी जरूरत से ज्यादा धुआं फेंकती है? जल्दी से करें ये काम

Amisha Singh

  • October 26, 2022 3:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Black Smoking Car: फ्यूल से चलने वाली गाड़ियों में एक निश्चित मात्रा में धुआं देना सामान्य प्रक्रिया है. लेकिन तब क्या जब आपक गाड़ी जरूरत से ज्यादा धुआं फेंकने लगे? तो आपको बता दें, ऐसे में आपकी गाड़ी के मशीन में कुछ गड़बड़ी का संकेत है. जी हां, ये आपकी गाड़ी की तरफ से आपके लिए एक इशारा है कि आपकी गाड़ी में कुछ खराबी है और फिर इससे पहले कि इंजन ज्यादा ख़राब हो जाए, आप तुरंत ही अपनी गाड़ी को मैकेनिक को दिखा लें.

आज के ऑटो सेगमेंट में हम इसी बारे में बात करने वाले हैं कि इंजन एकदम से ज्यादा धुआं क्यों देने लगता है. इसी से जुड़े कुछ कारण हम आपको आज यहां पर बताने जा रहे हैं.

 

• मिक्स्ड फ्यूल

अगर आपकी गाड़ी अचानक से तेज़ धुआं देने लगे तो इसके पीछे की एक वजह मिलावटी यानी कि खराब फ्यूल भी हो सकता है. फिर चाहे आपको धोखे से मिलावटी फ्यूल दे दिया गया हो या फिर फ्यूल की क्वालिटी खराब हो.

 

• इंजन में गड़बड़ी खराबी

कोई भी गाडी तब और ज्यादा धुआं देने लगती है जब उस गाड़ी का इंजन, फ्यूल को पूरी तरह से इस्तेमाल न कर पा रहा हो. आपको बता दें, इसका सीधा असर गाड़ी के माइलेज पर पड़ता है. ऐसे में अगर इस तरह से हो तो आपको तुरंत ही गाड़ी को मैकेनिक को दिखाना चाहिए

 

• साइलेंसर के कनवर्टर में खराबी

फ्यूल से चलने वाली गाड़ियों में साइलेंसर होता है. जिससे गाड़ी का धुआं बाहर आता है. इसके साथ ही इसके अंदर एक कनवर्टर नाम का टूल भी होता है जिसमें सिलिकॉन की रॉड का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें खराबी होने पर भी गाड़ी से ज्यादा मात्रा में धुआं आने लगता है.

 

यह भी पढ़ें

 

Advertisement