Use iPhone Reminders: आज के समय में हर कोई पूरे दिन अपने कामों में बीजी होता है जिसके चलते आलम ऐसा होता है कि हमारे पास खाने-पीने का भी वक्त नहीं होता। नतीजतन हम अपनी चीजों को भी इधर-उधर रख कर भूल जाते हैं. यही कुछ हमारी गाड़ी की चाबी के साथ भी होता है. […]
Use iPhone Reminders: आज के समय में हर कोई पूरे दिन अपने कामों में बीजी होता है जिसके चलते आलम ऐसा होता है कि हमारे पास खाने-पीने का भी वक्त नहीं होता। नतीजतन हम अपनी चीजों को भी इधर-उधर रख कर भूल जाते हैं. यही कुछ हमारी गाड़ी की चाबी के साथ भी होता है. हमारी बाइक या फिर गाड़ी अक्सर ऑफिस या घर से थोड़ी दूर पार्क होती है और जब भी हम गाड़ी के पास जाते हैं हमे याद आता है कि अरे चाबी कहीं रख कर भूल गए.
बता दें, अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आपको आज एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिससे आप अपनी गाड़ी की चाबी को इधर-उधर रख कर नहीं भूलेंगे। जी हां, अगर आप आईफोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपका आईफोन आपको समय-समय पर आपकी गाड़ी की चाबी का भी याद दिला सकता है. जानिए कैसे?
आपको बता दें, iPhone में आपको रिमाइंडर ऐप मिल जाता है. इस App की मदद से आप घर से निकलने पर यह याद कर सकते हैं कि आपने गाड़ी की चाबी अपने साथ रख ली है या नहीं। दरअसल, यह जो App होता है वह लोकेशन बेस्ड फीचर के साथ आता है. इसमें आप लोकेशन बेस्ड रिमाइंडर सेट कर सकते हैं. अब जब कभी भी आप उस सेट की हुई जगह को छोड़कर बाहर कहीं आने लगेंगे तो यह App आपको अलर्ट कर देगा। आइये आपको बताते हैं कि आप इस ऐप को किस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं.
?सबसे पहले आप Reminders ऐप पर जाएं और वहां पर न्यू Reminder के ऑप्शन पर क्लिक करें.
?अब आप यहाँ अपर वो लिखें, जिसके बारे में आप यह Reminder सेट करना चाहते हैं.
?यानी कि आप यहाँ पर car key लिख सकते हैं फिर आप यहां दिए गए आई बटन पर जाकर क्लिक करें.
? इसके बाद आपको लोकेशन का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर आप टैप करें और इसे ऑन कर दें.
?अब अपनी करेंट लोकेशन या फिर जहाँ आप पूरे दिन रहते हैं जैसे कि ऑफिस की लोकेशन सेट कर दें.
?अब आप इसे डन कर दें. कुछ इस तरह से आपका रिमाइंडर सेट हो जाएगा।
?अब आप जब भी डाली हुई लोकेशन से बाहर जाएंगे तो आपका iPhone आपको गाड़ी की चाबी के लिए अलर्ट कर देगा।