नई दिल्ली: हमारे देश में सरकार ट्रैफिक के नियम को लेकर लगातार सख्त हो रही है. इसी के चलते आज हम आपको बेहद कम पता होने वाले ट्रैफिक रूल्स के बारे में बताएँगे, जिनके बारे में आपको जानकारी जरूर होनी चाहिए. ताकि आप जाने-अनजाने किसी नियम को न तोड़ें और आपका चलान न कटे. आपको इन नियमों के बारे में बिल्कुल अच्छे से पता होना चाहिए जैसे कि सवारी करते समय हेलमेट पहनने के अलावा भी बहुत सारे नियम होते हैं. बता दें, कि आपको स्लीपर्स या ‘चप्पल’ पहनकर टू व्हीलर ड्राइव करने की परमिशन नहीं है. जी हाँ बिल्कुल सही पढ़ा आपने, आज हम आपको ऐसी ही नियमों के बारे में बताने वाले हैं.
मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक, आपको ड्राइविंग करते समय इन चीजों का ध्यान रखना चाहिए. नियमों के तहत टू व्हीलर ड्राइव करते समय आपको जूते पहनना जरूरी है. इस कानून को तोड़ते पाए जाने पर 1000 रुपये का फाइन लगाया जा सकता है. इसके साथ ही, ड्राइविंग करने वाले को पैंट के साथ शर्ट या टी-शर्ट पह्हना भी जरूरी है, नियम को तोड़ने वालों पर 2000 रुपये का जुर्माना भी लगाया जा सकता है.
हम सभी जानते हैं कि गाड़ी चलाते समय किसी से फोन पर बात करना या फोन इस्तेमाल से आपका चालान कट सकता है, लेकिन इसका एक अपवाद भी है. चलिए आपको बताते हैं क्या? दरअसल, किसी भी सवार या चालक को अपनी गाड़ी चलते समय केवल नेविगेशन के लिए अपने फोन का इस्तेमाल करने की अनुमति है. अपने फोन को किसी और चीज के लिए इस्तेमाल करने पर आपको निश्चित रूप से जुर्माना लगेगा. इस नियम को तोड़ते पाए जाने पर आपको 5,000 रुपये तक का जुर्माना हो सकता है.
कर्नाटक के तुमकुरु जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। एक पुलिस अधिकारी…
ब्रिटेन में इस वक्त ऐतिहासिक गैंग रेप का मामला काफी सुर्खियों में है। साल 1997…
बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बीएसएफ पर घुसपैठ का आरोप…
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के पूर्व सांसद और प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के विवादित…
Mahakumbh 2025: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने बयान…
अजमेर दरगाह पर चल रहे उर्स के दौरान रविवार (5 जनवरी) को रक्षा मंत्री राजनाथ…