Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • CNG Car चलाते समय मत करना ये एक गलती, नहीं तो हो सकता है बड़ा हादसा

CNG Car चलाते समय मत करना ये एक गलती, नहीं तो हो सकता है बड़ा हादसा

CNG Car: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में ताबड़तोड़ इजाफे के चलते इस वक्त CNG Car की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है. Maruti से लेकर Hyundai और Tata Motors जैसी तमाम कार कंपनियां भी अपने मॉडल्स में सीएनजी का ऑप्शन दे रही हैं. ये सीएनजी ऑप्शन फैक्ट्री फिटेड होती है. बता दें CNG […]

Advertisement
CNG Car
  • September 16, 2022 3:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

CNG Car: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में ताबड़तोड़ इजाफे के चलते इस वक्त CNG Car की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है. Maruti से लेकर Hyundai और Tata Motors जैसी तमाम कार कंपनियां भी अपने मॉडल्स में सीएनजी का ऑप्शन दे रही हैं. ये सीएनजी ऑप्शन फैक्ट्री फिटेड होती है.

बता दें CNG Car का सबसे बड़ा फायदा आपको माइलेज का मिलता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी जरा सी गलती आपको बहुत भारी पड़ सकती है. आप भी सोच रहे होंगे की वो कौन सी गलती है? चलिए हम आपको बताते हैं कि वो एक काम जो आपको सीएनजी गाड़ी चलाने के दौरान कभी नहीं करना चाहिए.

 

धूम्रपान

सीएनजी गाड़ियों में माइलेज तो शानदार मिल जाता है लेकिन इसमें एक बड़ा जोखिम भी लगातार बना रहता है. यह जोखिम है गैस लीकेज का. जी हां, ऐसा कई बार देखा गया है कि सीएनजी गाड़ी में गैस लीकेज की दिक्क्त होने लग जाती है. इसी के दौरान अगर गाड़ी का ड्राइवर या फिर उसके अंदर बैठा कोई भी शख्स स्मोकिंग करता है तो इससे सभी लोगों की जान बड़े जोखिम में पड़ सकती है. यहां पर आपको इस बात का खास ख्याल रखना होगा कि अगर आप एक CNG Car में सफर कर रहे हैं तो भूल कर भी उसमें आप कभी स्मोकिंग न करें.

 

इन कारणों से होती है सीएनजी लीक

आपकी कार में सीएनजी लीक होने के कई कारण हो सकते है, जैसे- फ्यूल टैंक को ओवरफिल करना, गलत तरीके से हुई सीएनजी किट फिटिंग या फिर समय के साथ धीरे-धीरे इसकी फिटिंग का लूज होना.

गाड़ी में सीएनजी लीक का सबसे आसान समाधान ये है कि इसका तुरंत से पता लगाया जाना चाहिए और फिर किसी ठीक जगह से रिपेयर कराया जाए. बहरहाल, आजकल आने वाली सीएनजी गाड़ियों में सेफ्टी के तरीके से यह फीचर जरूर दिया जाता है जिससे गैस लीकेज का अलर्ट तुरंत आपको मिल जाता है.

 

 

यह भी पढ़ें :

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

Advertisement