Honda की ये 3 गाडियां न खरीदे, अगले साल हो सकती हैं बंद

नई दिल्ली: Honda Cars India (HCIL) पिछले कुछ समय से भारत की गाड़ीयों के बाजार में मुश्किल दौर का सामना कर रही है. कंपनी के पोर्टफोलियो के मॉडलों की संख्या में धीरे-धीरे गिरावट आई है. इतना ही नहीं, बिक्री कम होने के कारण कंपनी को उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में स्थित अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट […]

Advertisement
Honda की ये 3 गाडियां न खरीदे, अगले साल हो सकती हैं बंद

Amisha Singh

  • July 29, 2022 9:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: Honda Cars India (HCIL) पिछले कुछ समय से भारत की गाड़ीयों के बाजार में मुश्किल दौर का सामना कर रही है. कंपनी के पोर्टफोलियो के मॉडलों की संख्या में धीरे-धीरे गिरावट आई है. इतना ही नहीं, बिक्री कम होने के कारण कंपनी को उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में स्थित अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी बंद करना पड़ा. ग्रेटर नोएडा की फैसिलिटी में प्रीमियम सेगमेंट की Civic और CR-V जैसी कारें बनती थीं, जिन्हें 2020 के अंत में बंद कर दिया गया था. इससे पहले, Honda ने अपने अपडेटेड BS6 लाइनअप के तहत एकॉर्ड के रूप में अपनी एकमात्र लग्जरी पेशकश को भी बंद कर दिया था. अब रिपोर्ट्स आ रही हैं कि Honda अपने तीन अन्य मॉडल भी बंद कर सकती है, जिनमें Honda 4th Gen, Jazz और WRV शामिल हैं.

 

ET ऑटो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Honda Cars India इस फिनेंशिअल ईयर के अंत तक, यानी मार्च 2023 तक अपनी 3 कारों- city sedan, Jazz hatchback और WRV crossover को बंद कर सकती है. इन तीनों में से Jazz जैज को पहले बंद किया जा सकता है. रिपोर्ट की मानें तो Honda Jazz की मैन्युफैक्चरिंग अक्टूबर 2022 में बंद हो जाएगी. उसके बाद, Honda दिसंबर 2022 में चौथी पीढ़ी की सिटी सेडान का उत्पादन और अंत में मार्च 2023 में डब्ल्यूआरवी क्रॉसओवर का उत्पादन बंद कर देगी.

 

हालांकि, Honda आने वाले समय में नई SUV भारत में लॉन्च कर सकती है. भारत बेचने के लिए कंपनी एक नई SUV तैयार कर रही है, जो Hyundai Creta, Kia Seltos, Skoda Kushaq और Volkswagen Taigun जैसी कॉम्पैक्ट C-सेगमेंट SUVs को टक्कर देगी. इसके साथ ही, लॉन्च होने वाली Maruti Grand Vitara और Toyota HyRyder को भी टक्कर देगी.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

 

Tags

Advertisement