Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • Deluxe या TVS Sport? कौन सी बाइक है सबसे सस्ती ? खरीदने से पहले जान लें

Deluxe या TVS Sport? कौन सी बाइक है सबसे सस्ती ? खरीदने से पहले जान लें

नई दिल्ली: अगर आप इस दशहरा अपने लिए किफायती बजट सेगमेंट में एक बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपका बजट 65,000 से कम है तो ये खबर आपके काम की है. आज हम आपको 110 cc सेगमेंट की 2 शानदार बाइक के बारे में बताने वाले हैं, जिनमें आपको दमदार माइलेज के साथ बेहतरीन परफॉरमेंस […]

Advertisement
Deluxe या TVS Sport? कौन सी बाइक है सबसे सस्ती ? खरीदने से पहले जान लें
  • September 29, 2022 5:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: अगर आप इस दशहरा अपने लिए किफायती बजट सेगमेंट में एक बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपका बजट 65,000 से कम है तो ये खबर आपके काम की है. आज हम आपको 110 cc सेगमेंट की 2 शानदार बाइक के बारे में बताने वाले हैं, जिनमें आपको दमदार माइलेज के साथ बेहतरीन परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है.

ये 2 बाइक्स है Hero HF Deluxe और TVS Sport. हमने इस खबर में दोनों बाइक्स की लिस्ट वाइज तुलना की है जिससे कि आपको दोनों बाइक्स के फीचर्स और खासियत समझने में आसानी हो. आइये बारी-बारी से जान लेते हैं दोनों बाइक्स में क्या फर्क है और कौन-सी सबसे सस्ती है.

 

• ट्रोल क्षमता

Hero HF Deluxe में आपको 9.6 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया जाता है।
TVS Sport में आपको 10 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया जाता है।

• माइलेज

Hero HF Deluxe आपको 83 kmpl का माइलेज दे देती है।
TVS Sport आपको 74 किkmpl का माइलेज ऑफर करती है।

• इंजन

Hero HF Deluxe में आपको 97.2cc, एयर-कूल्ड एंड 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर OHC बेस्ड इंजन मिलता है।
TVS Sport में आपको 99.7cc, 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर बेस्ड एयर-कूल्ड इंजन मिलता है।

• परफॉर्मेंस

Hero HF Deluxe का आउटपुट 8000 rpm पर 8.24 bhp है और 5000 rpm पर 8.05Nm का पीक टॉर्क जनरेट होता है।
TVS Sport का आउटपुट 7350 rpm पर 8.1 bhp है और 4500 rpm पर 8.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट होता है।

• ट्रांसमिशन

Hero HF Deluxe में आपको 4-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन मिल जाता है।
TVS Sport में आपको 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

• डायमेंशन

Hero HF Deluxe

लंबाई 1965 मिलीमीटर
चौड़ाई 720 मिलीमीटर
ऊंचाई 1045 मिलीमीटर
ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर
व्हीलबेस 1235 मिलीमीटर

TVS Sport

लंबाई 1950 मिलीमीटर
चौड़ाई 705 मिलीमीटर
ऊंचाई 1080 मिलीमीटर
व्हीलबेस 1236 मिलीमीटर
ग्राउंड क्लीयरेंस 175 मिलीमीटर

• ब्रेक

Hero HF Deluxe में आपको फ्रंट एंड रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक मिल जाता है।
TVS Sport में आपको फ्रंट में 30 मिलीमीटर एंड रियर में 110 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक मिल जाता है।

• सस्पेंशन

Hero HF Deluxe

टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक शॉक अब्सॉर्बर
रियर में स्विंग आर्म
2-स्टेज अडजस्टेबल रियर सस्पेंशन

TVS Sport
टेलिस्कोपिक ऑयल डैम्ड सस्पेंशन
5-स्टेप एडजस्टेबल हाईड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन ।

• कीमत

Hero HF Deluxe – 60,308 रुपये से 65,938 रुपये तक

TVS Sport – 64,050 रुपये से 67,543 रुपये तक

नोट- ये सभी कीमतें एक्स शो रूम दिल्ली है.

 

 

यह भी पढ़ें

 

Advertisement