ऑटो

EV वाहनों के डीलर हो जाएं सावधान, PM मोदी के इस एक्शन से जाना होगा जेल !

नई दिल्ली : हर घर तक इलेक्ट्रिक वाहन पहुंचाने वाली प्रधानमंत्री ई-ड्राइव योजना के तहत त्योहारी सीजन में देशभर में लोगों को दी जा रही छूट का फायदा ईवी वाहन डीलर उठा रहे हैं। लॉजिस्टिक्स, सुविधा, एक्सेसरीज जैसे चार्ज लगाकर ग्राहकों को मिल रही छूट का फायदा खत्म किया जा रहा है। ईवी डीलरों द्वारा लगाए जा रहे इन अतिरिक्त चार्ज की वजह से छूट के बावजूद इलेक्ट्रॉनिक दोपहिया और तिपहिया वाहनों की कीमतें बढ़ जाती हैं। इस संबंध में केंद्र सरकार को शिकायतें मिली हैं और वह जल्द ही इस गड़बड़ी के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।

पीएम ई-ड्राइव योजना

PM E-Drive Scheme

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 11 सितंबर को पीएम ई-ड्राइव योजना के लिए 10,900 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी दी। यह दोपहिया, एंबुलेंस, भारी वाहन और तिपहिया वाहनों के लिए है। इस योजना के तहत 24.79 लाख इलेक्ट्रिक दोपहिया, 3.16 लाख ई-तीन पहिया और 14,028 इलेक्ट्रिक बसों को सहायता मिलनी है।

 

मंत्रालय को मिली शिकायतें

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार, कई ईवी कंपनियों के खिलाफ शिकायतें मिली हैं। ओला इलेक्ट्रिक को हाल ही में केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने नोटिस भेजा है। ये शिकायतें देरी से डिलीवरी, सेवाएं, अधिक पैसे लेने और वादा किए गए अनुसार सेवाएं न देने को लेकर हैं।

मंत्रालय को ईवी स्कूटी के भुगतान में भ्रामक विज्ञापनों को लेकर एक ई-कॉमर्स कंपनी के खिलाफ भी शिकायत मिली है। दरअसल, पोर्टल पर दिखाया जा रहा है कि 60 हजार का तत्काल भुगतान करने पर आपको कुल कीमत पर 20 हजार की छूट मिलेगी। लेकिन जब आप खरीदने का फैसला करते हैं तो 60 हजार का ऑनलाइन डाउन पेमेंट करते हैं और बची हुई राशि पर लोन लेते हैं।

तब आपको हकीकत पता चलेगी कि आपको पूरा भुगतान करना होगा, यानी अगर कीमत डेढ़ लाख है तो पूरी राशि चुकाएं और फिर छूट मिलेगी। ऐसा करने पर अगर आप 60 हजार से ऊपर की राशि को ईएमआई में बदलवाते हैं तो आपको 16 फीसदी ब्याज देना होगा।

उपभोक्ता मंत्रालय किया अलर्ट

बैंक ईवी वाहनों पर 6 प्रतिशत पर आसानी से लोन दे रहे हैं। उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय इस मुद्दे पर इसलिए ज्यादा सतर्क है क्योंकि यह मामला प्रधानमंत्री के नाम पर चल रही योजना से जुड़ा है, इसके बावजूद अगर कंपनियां और डीलर बाज नहीं आ रहे हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करना जरूरी हो जाता है।

पीएम ई-ड्राइव योजना 1 अक्टूबर 2024 से 31 मार्च 2026 तक लागू रहेगी, यानी आपको 2026 तक इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी की छूट मिलेगी। हालांकि, यह सब्सिडी आपको सीधे नहीं मिलेगी, बल्कि सरकार इसे ईवी कंपनियों को देगी और फिर वे कंपनियां आपको कीमत में कमी के रूप में सब्सिडी का लाभ देंगी।

 

यह भी पढ़ें :-

Tata Group के चेयरमैन रतन टाटा की हालत गंभीर, मुंबई के अस्पताल के ICU में भर्ती

दिल्ली की CM आतिशी से जबरन खाली कराया गया मुख्यमंत्री आवास, सामान बाहर निकाला गया

Manisha Shukla

पत्रकार हूं, खबरों को सरल भाषा में लिखने की समझ हैं। हर विषय को जानने के लिए उत्सुक हूं।

Recent Posts

छात्र पीएम नरेंद्र मोदी से कर सकेंगे बात, जल्दी रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें

परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…

3 minutes ago

वन नेशन-वन इलेक्शन के लिए जेपीसी गठित, प्रियंका गांधी, सुप्रिया सुले और संबित पात्रा समेत 31 सदस्य

जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…

7 minutes ago

एलन मस्क ने मिलाया ओमान से हाथ, Grok-2 को करेंगे लॉन्च

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…

18 minutes ago

बांग्लादेशी हिंदुओं पर हुआ हमला तो छोड़ा इस्लाम! फखरुद्दीन बन गया फतेह सिंह बहादुर

फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…

23 minutes ago

कांग्रेस कार्यकर्ता की हुई मौत, योगी सरकार पर इस नेता ने लगाए आरोप, कड़े इंताजाम किए गये

यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…

39 minutes ago

गहलोत-पायलट में हुई दोस्ती! राजस्थान में फिर धमाल मचाने को तैयार ये कांग्रेसी जोड़ी

लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…

45 minutes ago