ऑटो

₹10 लाख से कम की इन गाड़ियों में मिलता है क्रूज कंट्रोल, जानिए क्या है ये?

Cruise Control: आजकल आने वाली गाड़ियों में लगातार नए-नए फीचर्स को जोड़ा जा रहा है. इन्हीं में से एक है क्रूज कंट्रोल। Cruise Control एक ऐसा फीचर है जिसकी मदद से गाड़ी चलाने वाले को काफी आराम मिलता है. जी हां, इसे सेट करने के बाद ड्राइवर को काफी वक्त तक एक्सीलेरेटर पर पैर रखने की जरूरत नहीं होती।

किन गाड़ियों में मिलता हैं Cruise Control

• मारुति,
• हुंडई,
• टाटा,
• महिंद्रा,
• होंडा
व अन्य

लेकिन इनख़बर के इस पोस्ट में हम आपको उन गाड़ियों के बारे में बताएंगे जो इस फीचर के साथ ₹10 लाख से कम कीमत के अंदर आराम से आ जाती है.

➨ Maruti Swift

• Maruti Swift एक हैचबैक कार है जिसमें आपको क्रूज कंट्रोल का ऑप्शन मिलता है। लेकिन आपको बता दें कि Maruti Swift के टॉप वैरिएंट ZXI Plus में ही ये फीचर मिलता है. ZXI Plus वैरिएंट की कीमत 8.21 लाख रुपये है।

 

➨ Maruti Dzire

• Swift के बाद Maruti Dzire दूसरी ऐसी गाड़ी है जिसमें आपको क्रूज कंट्रोल फीचर मिल जाता है। गौर है कि Dzire के भी टॉप वैरिएंट ZXI Plus में ही Cruise Control फीचर मिलता जिसकी एक्स शोरूम कीमत करीबन 8.67 लाख रुपये है।

 

➨ Maruti Baleno

 

• Maruti Baleno में भी आपको क्रूज कंट्रोल का ऑप्शन मिल जाता है। आपको बता दें कि इसके टॉप मॉडल Alpha में आपको ये हाई कम्फर्टेबल फीचर मिलता है। Alpha वैरिएंट की Maruti Baleno की एक्स शोरूम कीमत ₹ 9.21 लाख है।

 

➨ Maruti Ciaz

 

• Maruti की ही एक और कार है जिसमें आपको Cruise Control फीचर मिल जाता है। Maruti की सेडान सियाज (sedan Ciaz) के चार वैरिएंट्स में आपको क्रूज कंट्रोल फीचर मिल जाता है।

डेल्टा
जेटा,
एल्फा
सियाज

Maruti Ciaz के इन वैरिएंट्स की कीमत 9.63 लाख रुपये से शुरू होती है।

 

➨ Hyundai i-20

• Hyundai की पॉपुलर हैचबैक आई-20 में भी हुंडई आपको क्रूज कंट्रोल फीचर ऑफर करती है। बता दें कि Hyundai की स्पोर्ट्स, एस्टा और एस्टा ऑप्शनल में ये फीचर दिया जाता है। इसे फीचर से लैस i-20 की शुरूआती कीमत 8.87 लाख रुपये है।

 

➨ Hyundai Aura

 

• Hyundai की दूसरी कार Aura भी क्रूज़ कंट्रोल फीचर से लैस है। बता दें कि हुंडई ऑरा के SX ऑप्शनल वैरिएंट में आपको ये फीचर देखने को मिलता है। वहीं हुंडई ऑरा के एक्स शोरूम कीमत 8.18 लाख रुपये है।

 

➨ Hyundai Venue

 

• Hyundai की Venue में भी आपको क्रूज कंट्रोल का ऑप्शन दिया जाता है। बता दें कि Venue के टॉप वैरिएंट SX ऑप्शनल में क्रूज कंट्रोल दिया गया है। इस फीचर के साथ वेन्यू की शुरुआती कीमत ₹9.99 लाख है।

 

➨ Toyota Glanza

• Maruti के साथ कोलैब बेस पर डेवलप की गई Toyota Glanza के भी टॉप वेरिएंट में आपको क्रूज कंट्रोल मिलता है। Toyota Glanza के टॉप वैरिएंट V की कीमत ₹9.51 लाख है।

 

➨ Toyota Urban Cruiser

 

• Urban Cruiser को भी Toyota ने Maruti के साथ कोलैब कर के बनाया है। आपको बता दें की इसके हाई एंड प्रीमियम वैरिएंट्स में आपको क्रूज कंट्रोल ऑप्शन देखने को मिल जाता है। इसके हाई वैरिएंट का दाम ₹9.77 लाख है जबकि प्रीमियम वैरिएंट ₹9.99 लाख का है.

 

➨ Honda Amaze

• Honda की Amaze के VX वैरिएंट में आपको क्रूज़ कंट्रोल फीचर देखने को मिल जाता है। इसके एक्स शोरूम कीमत ₹8.52 लाख से शुरू है। बता दें कि इसके मैनुअल VX वैरिएंट में ही आपको क्रूज कंट्रोल फीचर ऑफर किया जाता है।

 

➨ Honda Jazz

 

• Honda की Jazz में भी Amaze की तरह क्रूज कंट्रोल दिया जाता है। Jazz के V, VX और ZX तीनों ही वैरिएंट में इस फीचर को दिया गया है। इस कार की एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत ₹8.01 लाख है।

 

➨ Honda WR V

• Amaze और Jazz के साथ WR V में भी आपको Cruise Control का फीचर मिलता है। WR V के टॉप VX वैरिएंट में इस फीचर को दिया जाता है Honda WR V की एक्स शोरूम कीमत ₹9.89 लाख है।

➨Honda City Fourth Generation

• Honda City की Fourth Generation फोर्थ जनरेशन में भी आपको क्रूज कंट्रोल दिया जाता है। सेडान कार के SV और V दोनों ही वैरिएंट में क्रूज कंट्रोल दिया गया है। इसके SV वैरिएंट का एक्स शोरूम प्राइस ₹9.49 लाख है।

 

➨ Tata Punch

 

• Tata की Punch भी क्रूज कंट्रोल से लैस है। गाड़ी के एकमप्लिशड वैरिएंट में आपको ये फीचर मिल जाता है जिसका एक्स शोरूम प्राइस लगभग 7.49 लाख रुपये है।

 

➨ Tata Altroz

• Tata की Altroz भी क्रूज कंट्रोल के साथ पेश की गई है। इसके XT वैरिएंट में ये फीचर आपको आराम से मिल जाता है। XT वैरिएंट की एक्स शोरूम की कीमत करीबन ₹7.69 लाख है।

 

 

यह भी पढ़ें

 

Amisha Singh

Recent Posts

2026 तक तुम्हारा वजूद खत्म कर देंगे! बीजापुर हमले के बाद शाह की नक्सलियों को चेतावनी

इसके साथ ही गृह मंत्री शाह ने नक्सलियों को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा…

2 minutes ago

हिन्दू लड़की का मुसलमानों ने किया रेप, कराया धर्म परिवर्तन, पाकिस्तानी कोर्ट ने भी दिया साथ

पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ अत्याचार होना कोई नई बात नहीं है, हर साल न…

16 minutes ago

ममता का पारा हुआ हाई, मछुआरों के साथ बांग्लादेश ने किया बुरा, करोड़ों रुपये किए खर्च

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर गंगासागर मेले की अनदेखी का आरोप लगाया है.…

22 minutes ago

अब आप भी SBI के इस स्कीम से बन सकेंगे लखपति, जानें कैसे मिलेगा प्रॉफिट ?

SBI की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, आरडी एक डिपॉजिट अकाउंट है, जिसमें…

24 minutes ago

रमेश बिधूड़ी का खुल गया चिट्ठा, 18 करोड़ रुपये की निकली संपति, जानें उनके ढेरों राज!

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान तेज हो गया है. राजनीतिक बयानबाजी भी…

1 hour ago

शौर्य सम्मान समारोह 2025 के कुछ बेहतरीन लम्हें

ITV नेटवर्क की ओर से आयोजित शौर्य सम्मान कार्यक्रम में 1965 और 1971 के भारत-पाक…

1 hour ago