CNG vs iCNG Cars: जानें क्या होता है CNG और iCNG में अंतर?

नई दिल्ली: पेट्रोल की इस तरह बढ़ती कीमतों के चलते कई लोग अब ज्यादातर सीएनजी कार खरीद रहें हैं। यही कारण है कि अब ऑटोमेकर कंपनियां अपने पेट्रोल वेरिएंट वाली कारों के सीएनजी वेरिएंट की पेश कश काफी तेजी से कर रहीं हैं। दरअसल, अब सीएनजी वेरिएंट के बाद, अब iCNG ट्रांसमिशन वाली गाड़ियां भी लॉन्च की जा रही हैं, जो कि ग्राहकों के मन में भ्रम की स्थिति पैदा(CNG vs iCNG Cars) कर रहीं हैं। चलिए अब जानते हैं कि दोनों में क्या अंतर है।

iCNG और CNG कारों के बीच अंतर

जानकारी दे दें कि iCNG कारों और नॉर्मल CNG कारों(CNG vs iCNG Cars) के बीच बस इतना ही अंतर है कि iCNG कारें एक इलेक्ट्रिक मोटर से भी लैस होती हैं और ये इलेक्ट्रिक मोटर सीएनजी इंजन को एक्स्ट्रा पावर देने का काम करती है। जिसके चलते कार की माइलेज और स्पीड दोनों में बढ़ोतरी हो जाती है। बता दें कि iCNG कार का माइलेज नॉर्मल CNG कार के मुकाबले 10-15% तक ज्यादा होता है। जहां एक सीएनजी कार प्रति किग्रा सीएनजी पर 20 किलोमीटर का माइलेज देती है, तो वहीं एक iCNG कार प्रति किग्रा सीएनजी पर 22-23 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है।

यह भी पढ़े: 

Tags

Advatages of icng carCNG vs iCNG Carsdifference between cng and icng carDisadvatages of icng carinkhabar
विज्ञापन