Advertisement

CNG vs iCNG Cars: जानें क्या होता है CNG और iCNG में अंतर?

नई दिल्ली: पेट्रोल की इस तरह बढ़ती कीमतों के चलते कई लोग अब ज्यादातर सीएनजी कार खरीद रहें हैं। यही कारण है कि अब ऑटोमेकर कंपनियां अपने पेट्रोल वेरिएंट वाली कारों के सीएनजी वेरिएंट की पेश कश काफी तेजी से कर रहीं हैं। दरअसल, अब सीएनजी वेरिएंट के बाद, अब iCNG ट्रांसमिशन वाली गाड़ियां भी […]

Advertisement
CNG vs iCNG Cars: जानें क्या होता है CNG और iCNG में अंतर?
  • January 31, 2024 7:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: पेट्रोल की इस तरह बढ़ती कीमतों के चलते कई लोग अब ज्यादातर सीएनजी कार खरीद रहें हैं। यही कारण है कि अब ऑटोमेकर कंपनियां अपने पेट्रोल वेरिएंट वाली कारों के सीएनजी वेरिएंट की पेश कश काफी तेजी से कर रहीं हैं। दरअसल, अब सीएनजी वेरिएंट के बाद, अब iCNG ट्रांसमिशन वाली गाड़ियां भी लॉन्च की जा रही हैं, जो कि ग्राहकों के मन में भ्रम की स्थिति पैदा(CNG vs iCNG Cars) कर रहीं हैं। चलिए अब जानते हैं कि दोनों में क्या अंतर है।

iCNG और CNG कारों के बीच अंतर

जानकारी दे दें कि iCNG कारों और नॉर्मल CNG कारों(CNG vs iCNG Cars) के बीच बस इतना ही अंतर है कि iCNG कारें एक इलेक्ट्रिक मोटर से भी लैस होती हैं और ये इलेक्ट्रिक मोटर सीएनजी इंजन को एक्स्ट्रा पावर देने का काम करती है। जिसके चलते कार की माइलेज और स्पीड दोनों में बढ़ोतरी हो जाती है। बता दें कि iCNG कार का माइलेज नॉर्मल CNG कार के मुकाबले 10-15% तक ज्यादा होता है। जहां एक सीएनजी कार प्रति किग्रा सीएनजी पर 20 किलोमीटर का माइलेज देती है, तो वहीं एक iCNG कार प्रति किग्रा सीएनजी पर 22-23 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है।

  • इस दौरान iCNG कारें नॉर्मल CNG कारों के मुकाबले ज्यादा दमदार होती हैं।
  • इन(iCNG)कार का माइलेज नॉर्मल CNG कार से ज्यादा होता है।
  • नॉर्मल CNG कार में iCNG कार की तुलना में पॉल्यूशन ज्यादा होता है।
  • iCNG कारें CNG के मुकाबले थोड़ी महंगी होती हैं।

यह भी पढ़े: 

Advertisement