CNG car: देश में दिन-पर-दिन CNG गाड़ियों के खरीदार बढ़ते जा रहे हैं। इसके पीछे की वजह भी साफ़ है कि लगातार फ्यूल्स के दामों में इजाफा होता जा रहा है. पेट्रोल के मुकाबले CNG अभी भी थोड़ी सस्ती है और फिर CNG गाड़ियां माइलेज के मामले में भी काफी जबरदस्त है. बहरहाल, आपको बता […]
CNG car: देश में दिन-पर-दिन CNG गाड़ियों के खरीदार बढ़ते जा रहे हैं। इसके पीछे की वजह भी साफ़ है कि लगातार फ्यूल्स के दामों में इजाफा होता जा रहा है. पेट्रोल के मुकाबले CNG अभी भी थोड़ी सस्ती है और फिर CNG गाड़ियां माइलेज के मामले में भी काफी जबरदस्त है. बहरहाल, आपको बता दें कि CNG गाड़ियों की हैंडलिंग थोड़ी ध्यान में रखकर की जानी चाहिए यानी कि CNG गाड़ी चलाने वालो को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत होती है.
आपने भी कई बार CNG गाड़ियों में आग लगने की घटनाओं के बारे ने सुना होगा। हाल फ़िलहाल में ऐसा ही एक मामला NCR से सामने आया है. जी हां, आपको बता दें कि नोएडा में एक बड़ा हादसा हो गया. गाड़ी में CNG भरवाने के तुरंत बाद ही गाड़ी ने आग पकड़ लिया। जिसके बाद कार के ड्राइवर ने आनन-फानन में गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई।
मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा Noida एक्सप्रेस-वे के पास सेक्टर-134 के सीएनजी पेट्रोल पंप पर हुआ. ड्राइवर ने अपनी CNG गाड़ी में गैस भराई ही थी कि पेट्रोल पंप से करीब 50 मीटर दूर जाने के बाद ही गाड़ी धू-धू कर जल उठी. तुरंत ही गाड़ी ने आग-पकड़ ली. आग की लपटें बेहद तेज़ थी. हादसे में गनीमत ये रही कि आग CNG पंप तक नहीं पहुंची थी. ऐसा होने से भीषण हादसा हो सकता था.
• आप CNG भरवाते समय सबसे पहले गाड़ी को बंद कर दे. क्योंकि गाड़ी के चालू इंजन में आग लगने का सबसे ज्यादा खतरा रहता है. इसलिए आप गाड़ी बंद करके बाहर भी निकल जाएं.
• जब CNG भरी जा रही होती है तो अपने आसपास सिगरेट, बीड़ी या अन्य आग पकड़ने वाली चीज़ का इस्तेमाल न करें. बता दें, CNG एंड LPG जरा सी चिंगारी पर आग पकड़ लेता है.