नई दिल्ली: सिट्रोएन ने जानकारी दी कि 2024 की दूसरी छमाही से अपने सभी मॉडलों में 6 एयरबैग्स की पेशकश करेगी। इस दौरान कंपनी के प्रमुख मॉडल, C5 एयरक्रॉस के अलावा,बाकि सभी मॉडल केवल दो एयरबैग से लैस हैं। वहीं, उनके टॉप एंड वेरिएंट(Citroën India) में भी में दो ही एयरबैग मिलते हैं। अपडेट इसमें […]
नई दिल्ली: सिट्रोएन ने जानकारी दी कि 2024 की दूसरी छमाही से अपने सभी मॉडलों में 6 एयरबैग्स की पेशकश करेगी। इस दौरान कंपनी के प्रमुख मॉडल, C5 एयरक्रॉस के अलावा,बाकि सभी मॉडल केवल दो एयरबैग से लैस हैं। वहीं, उनके टॉप एंड वेरिएंट(Citroën India) में भी में दो ही एयरबैग मिलते हैं।
इसमें 6 एयरबैग के अलावा, सिट्रोएन eC3, C3 और C3 एयरक्रॉस(Citroën India) में स्टैंडर्ड फिटमेंट के तौर पर ISOFIX सीट एंकरेज और रियर सीटबेल्ट रिमाइंडर भी मिलेगा। हालांकि इन मॉडलों के सेफ्टी फीचर्स में ईबीडी के साथ एबीएस और रिवर्स पार्किंग सेंसर और कैमरा मिलता है। इस दौरान C3 एयरक्रॉस में एक्सट्रा टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और हिल होल्ड असिस्ट भी मिलता है।
दरअसल, स्टैंडर्ड तौर पर इसमें 6 एयरबैग मिले, यह बिल्कुल भी जरूरी नहीं है पर इन दिनों व्हीकल सेफ्टी को लेकर चर्चा तेज हो गई है। अब सरकार भी कड़े सुरक्षा नियमों पर जोर दे रही है। किआ और हुंडई जैसी कंपनियों ने कार पहले ही अपने लाइनअप में छह एयरबैग को स्टैंडर्ड तौर पर लागू कर दिया है। टाटा मोटर्स भी इसे अपने अधिकांश मॉडलों(Citroën India) में लागू कर रही है।
इसमें निश्चित रूप से यह सेफ्टी अपडेट को पेश करने में देर कर दी है। लेकिन C3 एयरक्रॉस जैसी कारों में जहां टॉप-स्पेक वेरिएंट में 6 एयरबैग मिलना काफी सामान्य है। इसके अलावा यह सेफ्टी अपडेट कंपनी के मॉडलों में एक खास अपग्रेड होगा, इनकी कम सेफ्टी के कारण आलोचना की जाती है। दरअसल, इसके सभी मॉडलों की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी भी होगी।
जानकारी दे दें कि कंपनी ने हाल ही में बाजार में अधिक प्रतिस्पर्धी स्थिति को देखते हुए ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस C3 एयरक्रॉस को पेश किया है और इस साल के अंत में एसयूवी का एक फुल-इलेक्ट्रिक डेरिवेटिव भी लॉन्च होने की उम्मीद है। लेकिन कंपनी C3X कूप-क्रॉसओवर भी लाने वाली है और ये दोनों मॉडल 6 एयरबैग के साथ लॉन्च होंगे।
यह भी पढ़े: