Advertisement

Citroen C3 Aircross Automatic: सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस ऑटोमेटिक की शुरू हुई बुकिंग, जानें कब होगी डिलीवरी

नई दिल्ली: सिट्रोएन की C3 Aircross ऑटोमेटिक, घरेलू बाजार में बिक्री के लिए अगले हफ्ते से उपलब्ध हो जाएगी। इसकी बुकिंग के लिए कंपनी ने 25,000 रुपये रखा है और इसकी डिलीवरी(Citroen C3 Aircross Automatic) भी अगले कुछ महीनों में शुरू होने की उम्मीद है। कीमत C3 एयरक्रॉस ऑटोमेटिक की कीमत की बात करें तो, […]

Advertisement
Citroen C3 Aircross Automatic: सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस ऑटोमेटिक की शुरू हुई बुकिंग, जानें कब होगी डिलीवरी
  • January 23, 2024 8:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: सिट्रोएन की C3 Aircross ऑटोमेटिक, घरेलू बाजार में बिक्री के लिए अगले हफ्ते से उपलब्ध हो जाएगी। इसकी बुकिंग के लिए कंपनी ने 25,000 रुपये रखा है और इसकी डिलीवरी(Citroen C3 Aircross Automatic) भी अगले कुछ महीनों में शुरू होने की उम्मीद है।

कीमत

C3 एयरक्रॉस ऑटोमेटिक की कीमत की बात करें तो, अपने मैनुअल-गियरबॉक्स वेरिएंट की तुलना में लगभग 1 लाख रुपये महंगी होगी। वहीं, इसकी एंट्री लेवल वेरिएंट की कीमतें इसके राइवल की तुलना में कम हो सकती है।

ग्राहकों को कम आकर्षित कर पा रही है

C3 एयरक्रॉस, ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की कमी के चलते ग्राहकों को अपनी तरफ कम आकर्षित कर पा रही है। लेकिन ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलने के बाद सिट्रोएन उन ग्राहकों को भी अपनी तरफ खींच सकेगी और साथ ही सी3 एयरक्रॉस की बिक्री बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। जो कि ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली एसयूवी की तलाश में हैं।

इस मॉडल में पेश की जाएगी

जानकारी दे दें कि भारत के लिए C3 एयरक्रॉस ऑटोमेटिक उसी मॉडल में पेश की जाएगी। जिसकी बिक्री इंडोनेशिया में की जा रही है,जो 6-स्पीड यूनिट जापानी ट्रांसमिशन मैन्युफैक्चरर आइसिन से ली गई है। 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ जारी रहेगी, जो कि मैनुअल वेरिएंट के साथ आती है। बता दें कि, टॉप दो वेरिएंट में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन मिलने की भी उम्मीद है लेकिन अभी यह देखना(Citroen C3 Aircross Automatic) बाकी है कि, भारत में आने वाली ऑटोमेटिक C3 एयरक्रॉस के पावर या टॉर्क आउटपुट में कोई बदलाव होगा या नहीं।

इससे होगा मुकाबला

बता दें कि C3 एयरक्रॉस ऑटोमेटिक भारतीय बाजार में जिससे मुकाबला करेगी। उस मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में सेल्टोस, कुशाक,क्रेटा, हाइडर और ग्रैंड विटारा जैसी गाड़ियां शामिल हैं।

यह भी पढ़े: 

Advertisement