पूरे देश में नहीं मिलेगी, इनसे सस्ती 7-सीटर कारें, कम खर्च में पूरे परिवार को दें मजा!

नई दिल्ली: अगर आपके परिवार में कई सारे लोग हैं और आप चाहते हैं कि एक ऐसी गाड़ी खरीदी जाए, जिसमें पूरा परिवार एक साथ सफर कर सके तो आपको 7 सीटर गाड़ी लेने की जरुरत है. लेकिन, अब आपके दिमाग में ख्याल आ रहा होगा कि 7 सीटर कार बेहद महंगी होगी और वह […]

Advertisement
पूरे देश में नहीं मिलेगी, इनसे सस्ती 7-सीटर कारें, कम खर्च में पूरे परिवार को दें मजा!

Amisha Singh

  • July 28, 2022 4:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: अगर आपके परिवार में कई सारे लोग हैं और आप चाहते हैं कि एक ऐसी गाड़ी खरीदी जाए, जिसमें पूरा परिवार एक साथ सफर कर सके तो आपको 7 सीटर गाड़ी लेने की जरुरत है. लेकिन, अब आपके दिमाग में ख्याल आ रहा होगा कि 7 सीटर कार बेहद महंगी होगी और वह आपके बजट से बाहर जा सकती है, अगर ऐसा है तो आज हम आपको कुछ सस्ती 7 सीटर गाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं. जिन गाड़ियों के बारे में आज हम आपको बताएँगे वह 6 लाख रुपये से भी कम की है. इनमें Datsun Go+, Renault Triber और Maruti Suzuki Eeco शामिल हैं.

Datsun GO+

Datsun GO+ की शुरुआती कीमत 4.26 लाख रुपये है और यह लगभग 7 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है. इस गाड़ी के 7 वेरीएंट आते हैं. इस 7 सीटर कार में आपको 1198 cc का पेट्रोल इंजन मिलता है. इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक (CVT), दोनों ही ऑप्शन मिलते हैं.

Renault Triber

Renault Triber की शुरुआती कीमत करीब 5.88 लाख रुपये है और ये तकरीबन 8.44 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है. Renault Triber के 10 वेरीएंट हैं. इस 7 सीटर कार में आपको 999 cc का पेट्रोल इंजन मिलता है, कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक (AMT), दोनों ही ऑप्शन मिलते हैं.

Maruti Suzuki Eeco

Maruti Suzuki Eeco की शुरुआती कीमत लगभग 4.63 लाख रुपये है और ये तकरीबन 7.63 लाख रुपये तक जाती है. इस गाड़ी के 5 वेरिएंट आते हैं. बता दें, यह 5 सीटर और 7 सीटर ऑप्शन में आती है. इसमें आपको 1196 cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है, इसके साथ ही ये CNG वर्जन के साथ भी आता है. यह गाड़ी सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन में मिलती है.

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement