Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • Car Tips: इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो जल्द ही खराब हो सकता है कार का पेंट

Car Tips: इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो जल्द ही खराब हो सकता है कार का पेंट

नई दिल्ली। हमारे देश में कार को भी घर की तरह ही एक जरूरी निवेश समझा जाता है। हर कोई चाहता है कि उसकी कार सालों-साल तक नई (Car Tips) जैसी बनीं रहे। ऐसे में कार को लंबे समय तक चलाने के लिए, कुछ खास बातों का ध्यान रखना आवश्यक है। आपको अपनी गाड़ी को […]

Advertisement
Car Tips: Keep these things in mind, otherwise the car's paint may get spoiled soon.
  • February 2, 2024 5:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली। हमारे देश में कार को भी घर की तरह ही एक जरूरी निवेश समझा जाता है। हर कोई चाहता है कि उसकी कार सालों-साल तक नई (Car Tips) जैसी बनीं रहे। ऐसे में कार को लंबे समय तक चलाने के लिए, कुछ खास बातों का ध्यान रखना आवश्यक है। आपको अपनी गाड़ी को बेहद जिम्मेदारी और भारी रखरखाव के साथ रखना होगा। ऐसे में छोटी से छोटी गलती भी काफी मोटा खर्च करवा सकती है।

अक्सर कार खरीदते समय सिरेमिक कोटिंग कराने का सुझाव दिया जाता है। लेकिन अगर आप कारों के लिए सिरेमिक कोटिंग नहीं डालते हैं तो आपकी कार के पेंट के खराब होने की संभावना(Car Tips) है। ऐसे में कुछ गलतियों से सावधान रहने का सुझाव दिया जाता है, ताकि कार का पेंट बर्बाद न हो। आइए इसके बारे में जानते हैं।

कार की धुलाई न करना(Car Tips)

अगर आप चाहते हैं कि आपकी कार लंबे समय तक बनी रहे तो, कार को धूल, गंदगी, सड़क के मलबे और पर्यावरणीय प्रभावों से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए उसकी नियमित धुलाई और वैक्सिंग करानी चाहिए। बता दें कि गंदगी रहने से आपकी कार का कलर और पेंट खराब हो सकता है। ऐसा देखा गया है कि कार की लंबे समय से धुलाई न होने पर पेंट की सतह खराब हो जाती है।

खुली जगहों में न करें कार पार्किंग

  • अगर आप अपनी कार को किसी खुली हुई या ओपेन प्लेस में पार्क करते हैं तो इससे आपकी कार की पेंट की सतह पर खराब असर पड़ता है।
  • इसके अलावा Ultraviolet Radiation या पराबैंगनी प्रकाश भी आपकी गाड़ी का रंग फीका कर देती हैं। यही वजह है कि कार का पेंट या तो गंदा दिखता है या पेंट अपनी चमक और नयापन खो देता है।

कार में जंग और दाग लग जाना

  • सिरेमिक पेंट सिक्योरिटी की कमी की वजह से, मौसम खराब होने से धातु का क्षरण शुरू हो जाता है और गाड़ी में जंग लग सकता है।
  • वहीं पक्षियों की बीट जैसे पर्यावरणीय प्रभावों के कारण लगे दाग को साफ करना आसान नहीं होता। जिसे रगड़ने या खरोंचने से भी गाड़ी का रंग फीका पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें- पेश हुआ टाटा कर्व एसयूवी का प्रोडक्शन मॉडल, जानें डिजाइन की डिटेल्स

Advertisement