Car Sales Boom In Unlock 1: कोविड-19 संकट की वजह से अप्रैल और मई में लॉकडाउन था, जिससे ऑटो कंपनियों की बिक्री गिरी थी. हालांकि, आठ जून के बाद देश में आर्थिक गतिविधियों को धीरे-धीरे दोबारा शुरू किया गया है, इससे कंपनियों की बिक्री में सुधार हो रहा है. मारुति सुजुकी और हुंडई समेत कई बड़ी ऑटो कंपनियों ने जून महीने में बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं.
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने जून में कुल 57,428 कार की बिक्री की है. हालांकि, एक साल पहले की तुलना में बिक्री में करीब 54 फीसदी की गिरावट आई है. बता दें कि मारुति सुजुकी ने पिछले साल जून में 1,24,708 इकाइयां बेची थीं.
जून में मारुति की ऑल्टो और वैगनआर जैसी छोटी कारों की बिक्री 10,458 यूनिट्स रही, इसी तरह स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे मॉडलों वाले कॉम्पैक्ट में बिक्री 26,696 इकाई की बिक्री हुई. सेडान सियाज की बिक्री पिछले महीने 553 इकाई रही. अगर हुंडई की बात करें तो जून में 26820 गाड़ियों की बिक्री हुई है. कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक हुंडई ने जून में घरेलू बाजार में 21,320 वाहन बेचे. इसके साथ ही 5500 गाड़ियां विभिन्न देशों को निर्यात कीं.
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की घरेलू बिक्री जून में 63.53 प्रतिशत गिरकर 3,866 वाहन रही. पिछले साल जून में कंपनी की बिक्री 10,603 वाहन इकाई थी. इस साल मई में कंपनी ने 1,639 वाहन की बिक्री की थी. इस लिहाज से देखें तो जून में दोगुना से ज्यादा बिक्री हो गई है. कंपनी ने जून 2020 में कोई निर्यात नहीं किया. जबकि जून 2019 में उसने 804 इटियोस कार का निर्यात किया था.
कृषि उपकरण और इंजीनियरिंग क्षेत्र की कंपनी एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के ट्रैक्टर की कुल बिक्री जून में 21.1 प्रतिशत बढ़कर 10,851 इकाई हो गई. एस्कॉर्ट्स ने बताया कि उसने पिछले साल के इसी महीने में 8,960 इकाइयां बेची थीं. कंपनी ने बताया की जून में घरेलू ट्रैक्टर की बिक्री 10,623 इकाई रही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 8,648 इकाई था.
संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस के ऐसा कहने के बाद हम अपने-अपने रास्ते चुन…
Ravi Ashwin: रवि अश्विन का मानना है कि ऋषभ पंत हर मैच में शतक बना…
पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने पिछले साल 16 नवंबर को ही शिरोमणि…
ND Vs ENG T20 Series: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20…
मैगी के पैकेट में जिंदा कीड़े मिलने के मांमले में हिमाचल प्रदेश की जिला उपभोग…
देश में बढ़ती ड्रग्स तस्करी और इसके राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव को लेकर सरकार ने…