Car Sales Boom In Unlock 1: अनलॉक-1 में ऑटो कंपनियों के लिए राहत भरी खबर, मारुति ने बेची 57 हजार से ज्यादा कारें

Car Sales Boom In Unlock 1: कोरोना संकट के चलते देश में बिगड़े आर्थिक हालत के बावजूद अनलॉक 1 में छोटी कारों की बिक्री में बड़ा उछाल आया है. मारुति सुजुकी और हुंडई समेत कई बड़ी ऑटो कंपनियों ने जून महीने में बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं. इन आंकड़ों को देखकर कर लगता है कि देश की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है.

Advertisement
Car Sales Boom In Unlock 1: अनलॉक-1 में ऑटो कंपनियों के लिए राहत भरी खबर, मारुति ने बेची 57 हजार से ज्यादा कारें

Aanchal Pandey

  • July 1, 2020 11:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

Car Sales Boom In Unlock 1: कोविड-19 संकट की वजह से अप्रैल और मई में लॉकडाउन था, जिससे ऑटो कंपनियों की बिक्री गिरी थी. हालांकि, आठ जून के बाद देश में आर्थिक गतिविधियों को धीरे-धीरे दोबारा शुरू किया गया है, इससे कंपनियों की बिक्री में सुधार हो रहा है. मारुति सुजुकी और हुंडई समेत कई बड़ी ऑटो कंपनियों ने जून महीने में बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं.

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने जून में कुल 57,428 कार की बिक्री की है. हालांकि, एक साल पहले की तुलना में बिक्री में करीब 54 फीसदी की गिरावट आई है. बता दें कि मारुति सुजुकी ने पिछले साल जून में 1,24,708 इकाइयां बेची थीं.

जून में मारुति की ऑल्टो और वैगनआर जैसी छोटी कारों की बिक्री 10,458 यूनिट्स रही, इसी तरह स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे मॉडलों वाले कॉम्पैक्ट में बिक्री 26,696 इकाई की बिक्री हुई. सेडान सियाज की बिक्री पिछले महीने 553 इकाई रही. अगर हुंडई की बात करें तो जून में 26820 गाड़ियों की बिक्री हुई है. कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक हुंडई ने जून में घरेलू बाजार में 21,320 वाहन बेचे. इसके साथ ही 5500 गाड़ियां विभिन्न देशों को निर्यात कीं.

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की घरेलू बिक्री जून में 63.53 प्रतिशत गिरकर 3,866 वाहन रही. पिछले साल जून में कंपनी की बिक्री 10,603 वाहन इकाई थी. इस साल मई में कंपनी ने 1,639 वाहन की बिक्री की थी. इस लिहाज से देखें तो जून में दोगुना से ज्यादा बिक्री हो गई है. कंपनी ने जून 2020 में कोई निर्यात नहीं किया. जबकि जून 2019 में उसने 804 इटियोस कार का निर्यात किया था.

कृषि उपकरण और इंजीनियरिंग क्षेत्र की कंपनी एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के ट्रैक्टर की कुल बिक्री जून में 21.1 प्रतिशत बढ़कर 10,851 इकाई हो गई. एस्कॉर्ट्स ने बताया कि उसने पिछले साल के इसी महीने में 8,960 इकाइयां बेची थीं. कंपनी ने बताया की जून में घरेलू ट्रैक्टर की बिक्री 10,623 इकाई रही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 8,648 इकाई था.

Auto Expo 2020 Suzuki New Bikes: सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया ने ऑटो एक्सपो 2020 में Katana, GSX-RR MotoGP, V-Strom 650XT समेत 23 नए प्रोडक्ट्स किए पेश, देखें क्या है खास

Two Wheeler Sales Boom In Unlock-1: अनलॉक-1 में स्कूटर की बिक्री में आई तेजी, कारों पर भारी पड़ रहे हैं दोपहिया वाहन

Tags

Advertisement