कार मालिक न करें ये गलतियां, नहीं तो पड़ सकता है बहुत भारी,

नई दिल्ली: अगर आपके पास कोई गाड़ी है तो कार मालिक की जरुरी जिम्मेदारियों के बारे में आपको जरूर मालूम होना चाहिए. दरअसल, कार मालिक के तौर पर आपको कई सारी बातों का भी ध्यान रखना चाहिए क्योंकि आपकी छोटी सी गलती भी आप पर काफी भारी पड़ सकती है. ऐसी गलती से आपको पैसों का नुकसान तो हो ही सकता है, इसके साथ ही आप को जेल जाने तक की नौबत भी आ सकती है. इसीलिए, आज हम आपको ऐसे ही तीन गलतियों के बारे में बताने वाले हैं, जिन से सभी कार मालिक को बचना चाहिए. चलिए, आपको इन गलतियों के बारे में एक-एक करके बताते हैं.

 

अपने अलावा किसी और व्यक्ति को गाड़ी न दें

घर-परिवार के लोगों की बात अलग है लेकिन आपको बाहर के लोगों को अपनी गाड़ी देने से बचना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि मान लीजिए कि आपकी गाड़ी कोई अन्य व्यक्ति लेकर जाता है और कोई अपराध को अंजाम दे देता है. ऐसे में पुलिस सबसे पहले आपको पकड़ेगी क्योंकि कानूनी तौर पर गाड़ी के मालिक आप हैं.

 

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन बिल्कुल न करें

 

गाड़ी चलते समय आप ट्रैफिक नियमों का हमेशा पालन करें. इससे दो बातें होती हैं, एक तो आपका चालान नहीं करता है और दूसरी ये कि ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए सड़क पर सुरक्षित माहौल बनता है, जिससे बाकी लोग भी सड़क पर आसानी से सफर कर पाते हैं.

 

कार को फुल मेंटेन रखें

अपनी गाड़ी के मेंटेनेंस को आप हल्के में ना लें. गाड़ी को आप हमेशा मेंटेन रखें क्योंकि आपकी गाड़ी जितनी ज्यादा मेंटेन रहेगी, उतनी ही ज्यादा आपका साथ भी देगी. ऐस में अगर आप गाड़ी की मेंटेनेंस में कमी रखते हैं, तो आपकी गाड़ी आपको कभी भी धोखा दे सकती है. इसके साथ ही आप अपनी कार की सर्विस हमेशा टाइम पर कराएं. इससे आपकी गाड़ी की उम्र बढ़ती है और आपको अच्छा ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी मिलता है.

 

(Disclaimer: यहां दी गई खबर इंटरनेट पर मौजूद आम जानकारियों पर आधारित है. इनख़बर इसमें शामिल तथ्यों की पुष्टि नहीं करता है.)

 

 

यह भी पढ़ें :

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

Tags

Car owner avoid these mistakesCar owner mistakesCar owner TipsCar ownerscar tipsCarsTips for Carकारकार के लिए टिप्सकार टिप्सकार मालिककार मालिक इन गलतियों से बचेंकार मालिकों की गलतियांकार मालिकों के लिए टिप्स
विज्ञापन