गाड़ी का हीटर हो सकता है बेहद खतरनाक, लगाने से पहले ध्यान में रखें ये बातें

Car Heater: देश के तमाम हिस्सों में धीरे-धीरे सर्दी के मौसम एक आगाज़ हो रहा है. ऐसे में कई सारे लोग अब अपनी गाड़ी में सर्दी से बचने के लिए हीटर और ब्लोअर का इस्तेमाल भी शुरू करेंगे। इसे लगाने का सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि इससे आपको चलती गाड़ी में ठंड महसूस […]

Advertisement
गाड़ी का हीटर हो सकता है बेहद खतरनाक, लगाने से पहले ध्यान में रखें ये बातें

Amisha Singh

  • October 26, 2022 3:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Car Heater: देश के तमाम हिस्सों में धीरे-धीरे सर्दी के मौसम एक आगाज़ हो रहा है. ऐसे में कई सारे लोग अब अपनी गाड़ी में सर्दी से बचने के लिए हीटर और ब्लोअर का इस्तेमाल भी शुरू करेंगे। इसे लगाने का सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि इससे आपको चलती गाड़ी में ठंड महसूस नहीं होती है और आपके लिए ड्राइविंग करना आसान हो जाता है. लेकिन आपको इससे जुड़ी एक जरूरी बात बता दें. दरअसल, गाड़ी के हीटर के इस्तेमाल को लेकर गई कुछ लापरवाहियां आपकी जान की दुश्मन बन सकती हैं. इसी से बचने के लिए हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताएँगे जिन्हें आपको गलती से भी नहीं करना चाहिए। आइये जानते हैं:

 

• गर्म हवा से नुकसान

कई बार लोग अपनी गाड़ी में हीटर चलाकर अंदर की हवा को बाहर नहीं जाने देते हैं. ऐसा करने से बआहर की फ्रेश हवा गाड़ी के अंदर नहीं आ पाती है. इससे होता यही है कि गाड़ी में एक ही हवा लम्बे समय तक अंदर ही बनी रहती है जिससे कि गाड़ी के के केबिन की हवा जहरीली हो सकती है. इससे ऑक्सीजन की कमी भी हो सकती है तो आप इस बात का खास ख्याल रखें।

 

• साँस की तकलीफ

ठंड के मौसम में गाड़ी में लंबे समय तक हीटर चलाने से आपको गाड़ी में सांस लेने से तकलीफ हो सकती है. इतना ही नहीं इससे आपका दम भी घुट सकता है. गाड़ी जब चलती है तो गाड़ी के केबिन में नाइट्रोजन ऑक्साइड, कार्बन डाई ऑक्साइड, सल्फराइड, मोनो ऑक्साइड जैसी खतरनाक गैसें रिलीज होती है. इससे भी आपके शरीर को काफी नुकसान पहुँच सकता हैं.

• जरूर खोल लें शीशे

 

ठंड के मौसम में गाड़ी के हीटर का सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए. इसके लिए आप जब भी अपनी गाड़ी में हीटर चलाएं तो अपनी कार में ताजी हवा केलिए उसके शीशे को थोड़ा खोल लेना चाहिए. ऐसा करने से आपकी कार में हवा और ऑक्सीजन का बैलेंस भी बना रहेगा और कार में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की ठीक बनी रहेगी।

 

यह भी पढ़ें

 

 

Advertisement