Car Care Tips: कार ड्राइविंग के समय न करें ये चार गलतियां वरना खराब हो जाएगी गाड़ी

नई दिल्ली। आज देश भर में ज्यादा से ज्यादा लोग कार के शौकिन होते हैं। लेकिन अक्सर लोग कार चलाते समय कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिसके कारण उनकी गाड़ी में दिक्कतें आना शुरू हो जाती हैं। आइये जानते हैं (Car Care Tips) कुछ ऐसी ही गलतियों के बारे में जिनके कारण काफी लंबे […]

Advertisement
Car Care Tips: कार ड्राइविंग के समय न करें ये चार गलतियां वरना खराब हो जाएगी गाड़ी

Sachin Kumar

  • January 8, 2024 5:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली। आज देश भर में ज्यादा से ज्यादा लोग कार के शौकिन होते हैं। लेकिन अक्सर लोग कार चलाते समय कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिसके कारण उनकी गाड़ी में दिक्कतें आना शुरू हो जाती हैं। आइये जानते हैं (Car Care Tips) कुछ ऐसी ही गलतियों के बारे में जिनके कारण काफी लंबे समय से कार में दिक्कतें आ रही हैं।

गियर लीवर पर हाथ टिकाकर रखना

कई बार देखने को मिलता है कि लोग मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कार को चलाने के दौरान अपना बायां हाथ गियर लीवर पर टिकाकर रखते हैं। जब आपका हाथ इस पर टिका रहता है (Car Care Tips) तो इसका मूवमेंट रुक जाता है। इसके कारण इसे चलाने वाले पार्ट्स काफी जल्दी घिसने लगते हैं। यही नहीं ऐसा लंबे समय तक करते रहने से कार के गियर बॉक्स और इंजन में खराबी आ सकती है।

क्लच पर पैर

बता दें कि कार के क्लच का प्रयोग सिर्फ गियर को बदलने के लिए करना चाहिए। अक्सर लोग पूरे सफर के दौरान क्लच पर बायां पैर रखते हैं। ऐसा करने से गाड़ी की क्लच असेंबली काफी जल्दी खराब हो जाती है। जिसे बदलवाने में काफी खर्चा आता है।

पहाड़ों पर ड्राइविंग के समय

कई बार देखा जाता है कि लोग पहाड़ों पर कार चलाते समय रोल बैक यानी कि पीछे लुढ़कने से बचने के लिए क्लच को दबाकर रखते हैं या फिर हाफ क्लच लेकर खड़े हो जाते हैं। दरअसल, ऐसा करने से आप गाड़ी के महंगे पुर्जे को जल्दी ही खराब कर देते हैं। अगर आप पहाड़ों पर ड्राइव कर रहे हैं तो ऐसी परिस्थिति में हैंडब्रेक का प्रयोग करें न कि क्लच दबाएं।

कार खड़ी होने पर भी गियर में रखना

इसके अलावा, अक्सर ये भी देखा जाता है कि भारी ट्रैफिक होने पर या लाल बत्ती पर लोग अपनी गाड़ी को गियर में रखने के साथ ही क्लच पर पैर रखकर खड़े रहते हैं। बता दें कि ऐसा करके क्लच की बियरिंग जो सिर्फ सहज शिफ्टिंग के लिए बनाई गई है वो खराब होने लगती है। ध्यान रखें कि जब कभी आप देर तक खड़ें हो तो गाड़ी को न्यूट्रल में रखें।

Advertisement