नई दिल्ली। इस समय ऑटोमोबाइल सेक्टर बड़ी प्रतिस्पर्धा के दौर से गुजर रहा है। जिसके चलते कार निर्माता कंपनियां, अपनी कारों में एक से बढ़कर एक लेटेस्ट टेक्नोलॉजी देने में लगी हुई हैं। साथ ही गाड़ियों में कुछ न कुछ नए फीचर्स(Car Cabin Features) एड कर रही हैं। जिससे कार को बिना हाथ लगाए ही यूज किया जा सके। यही कारण है कि कार के केबिन अब टेक्नोलॉजी से भरे पड़े हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ अनोखे फीचर्स के बारे में।
एप्पल कारप्ले एंड एंड्राइड ऑटो
एप्पल कारप्ले एंड एंड्राइड ऑटो में मौजूद स्मार्टफोन इंटीग्रेशन सिस्टम, इंटरफ़ेस को कार के इंफोटेनमेंट के जरिये यूज कर सकता है। इससे कोई भी अपने फोन की एप, नेविगेशन और म्यूजिक जैसे फीचर्स को कार के डिस्प्ले पर यूज कर सकता है। साथ ही बार-बार डिस्ट्रैक्ट होने की बजाय, वॉयस कमांड के जरिए फीचर्स का इस्तेमाल भी कर सकता है।
वॉयस एक्टिवेटिड कंट्रोल्स
वॉयस एक्टिवेटिड कंट्रोल्स के जरिए कई फीचर्स (Car Cabin Features)का इस्तेमाल किया जा सकता है। फिर चाहे वो नेविगेशन हो या क्लाइमेट कंट्रोल या सनरूफ, वॉयस एक्टिवेटिड फीचर्स होने से हाथों को स्टीयरिंग से नहीं हटाने की जरूरत नहीं पड़ती और न ही उसकी तरफ देखना होता है। ऐसा होने से यात्रा ज्यादा सुरक्षित हो जाती है।
वायर लेस चार्जिंग
वायर लेस चार्जिंग की वजह से चार्जिंग केबल और एडाप्टर की जरुरत नहीं पड़ती। इससे लंबे सफर के दौरान चार्जिंग की दिक्कत नहीं आती।
सराउंड साउंड सिस्टम
कार के केबिन में चारों तरफ कई स्पीकर्स मौजूद होने से शानदार क्वालिटी के संगीत का आनंद लिया जा सकता है। इससे सफर बोरियत होने की जगह और भी खुशनुमा हो जाता है।
जेस्चर कंट्रोल
जेस्चर कंट्रोल, कार के केबिन में दिया जाने वाला एक ऐसा फीचर है जो केवल हाथ से इशारा करने पर ही वॉल्यूम और नेविगेशन जैसे फंक्शन को ऑपरेट कर सकता है। ये एक फ्यूचरिस्टिक फीचर का एहसास कराता है।
हेड-अप डिस्प्ले
हेड-अप डिस्प्ले, स्टीयरिंग के ठीक सामने एक ट्रांसपेरेंट स्क्रीन होती है। ये स्पीड और डायरेक्शन आदी की जानकारी देती है। इससे सबसे अच्छा फायदा ये होता है कि कार चालक बिना सड़क से नजर हटाए, स्पीड और डायरेक्शन की जानकारी रख सकता है। ये सेफ्टी के लिहाज से भी काफी सुविधाजनक है।
360 डिग्री कैमरा सिस्टम
360 डिग्री कैमरा सिस्टम के चलते, कार का टॉप डाउन व्यू और कार के चारों तरफ का बर्ड-आई व्यू देखा जा सकता है। इससे पार्किंग में आसानी होती है और गाड़ी पर खरोंच आने से बचाया जा सकता है।
रियर सीट इंफोटेनमेंट सिस्टम
रियर सीट इंफोटेनमेंट सिस्टम के चलते कार की पिछली सीट भी स्क्रीन से लैस से होती है। इससे लंबे सफर के दौरान एंटरटेनमेंट का मजा लिया जा सकता है। ये खासतौर पर बच्चों के लिए, गेम आदि के लिए अच्छा ऑप्शन है।
रिमोट स्टार्ट/कीलैस एंट्री
रिमोट स्टार्ट/कीलैस एंट्री एक ऐसा फीचर है, जो रिमोट कार स्टार्ट के साथ, बिना चाबी के कार में एंट्री करने की सुविधा देता है। इसका इस्तेमाल मोबाइल का यूज कर के किया जा सकता है। साथ ही इसकी मदद से आप कार में बैठने से पहले ही इसे गरम और ठंडा कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- समय पर बदलें गाड़ी के ये पार्ट्स नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान
दिल्ली पुलिस ने बिग बैश लीग क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी करने वाले एक बड़े रैकेट…
M23 विद्रोही को 23 मार्च मूवमेंट के नाम से भी जाना जाता है। यह कांगो…
मोहम्मद शमी को भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।…
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ. बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर…
भारत और बांग्लादेश में तनातनी बढ़ती जा रही है. बांग्लादेश ने राजनयिक चिट्ठी भेजकर भारत…
पीड़ित लड़की ने पुलिस के सामने बयान दिया कि सबसे पहले जुलाई में पिता ने…