Car Alternator: कार अल्टरनेटर के खराब होने पर गाड़ियां देती हैं संकेत, ऐसे करें पहचान

नई दिल्ली। किसी कार को चलाते वक्त कई तरह के कंपोनेंट्स का उपयोग किया जाता है। इसमें एक महत्वपूर्ण उपकरण है कार का अल्टरनेट (Car Alternator), जो गाड़ी में लगी बैटरी को चार्ज रखने का काम करता है। ऐसे में अल्टरनेटर के खराब होने का मतलब है कि बैटरी कार की विद्युत की जरुरतों को […]

Advertisement
Car Alternator: कार अल्टरनेटर के खराब होने पर गाड़ियां देती हैं संकेत, ऐसे करें पहचान

Sachin Kumar

  • January 8, 2024 5:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली। किसी कार को चलाते वक्त कई तरह के कंपोनेंट्स का उपयोग किया जाता है। इसमें एक महत्वपूर्ण उपकरण है कार का अल्टरनेट (Car Alternator), जो गाड़ी में लगी बैटरी को चार्ज रखने का काम करता है। ऐसे में अल्टरनेटर के खराब होने का मतलब है कि बैटरी कार की विद्युत की जरुरतों को पूरा करने में असमर्थ है। जिससे हेडलाइट्स फ्लिक कर सकती हैं या फिर इनकी ब्राइटनेस कम हो सकती है। कार के बाकी कंपोनेंट की तरह ही कार के अल्टरनेटर को भी मरम्मत और उसे बदलने की जरूरत पड़ती है। आइए जानते हैं कार के अल्टरनेटर के खराब होने के संकेतों के बारे में।

कार की लाइट्स का फ्लिक करना

दरअसल, कार के अल्टरनेटर (Car Alternator) के खराब होने का मतलब है कि बैटरी कार की विद्युत आवश्यकताओं को पूरा करने में असमर्थ है। इसके कारण हेडलाइट्स फ्लिक कर सकती हैं या फिर इनकी ब्राइटनेस पर असर पड़ सकता है क्योंकि, अल्टरनेटर रोशनी को लगातार चालू रखने के लिए पर्याप्त बिजली पैदा नहीं कर रहा है। इसका असर डैशबोर्ड की लाइट पर भी पड़ सकता है।

एक्सेसरीज का सही से काम न कर पाना

अगर अल्टरनेटर अवश्यकतानुसार बिजली का उत्पादन नहीं कर पाता है, तो ऐसे में कार का ऑनबोर्ड कंप्यूटर कम जरूरी एक्सेसरीज को पावर सप्लाई करने में दिक्कत पैदा करता है। जिसकी वजह से कार में कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। जिसमें सनरूफ अटकने, विंडो सही से रोल न हो पाने और सीट वेटिंलेशन का काम न होने जैसी दिक्कतें सामने आती हैं।

इंजन से अजीब तरह की गंध आना

अगर आपको कार में रबर या बिजली के तारों के जलने जैसी कोई गंध आती है, तो संभवतः अल्टरनेटर पर अधिक काम किया गया है या हो सकता है कि उसके हिस्से खराब हो गए हों। ऐसी अजीब गंध घर्षण के कारण होती है, जो गर्मी पैदा करती है और रबर या तारों को जला डालती है।

कार को स्टार्ट करने में आती है दिक्कत

अगर आपको कार स्टार्ट करने में दिक्कत आ रही है तो हो सकता है कि इसके लिए अल्टरनेटर जिम्मेदार हो। ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि संभवतः ये बैटरी को चार्ज नहीं कर पा रहा है। इसी के कारण कार का इग्निशन नहीं काम कर रहा है। जिसका मतलब है कि कार बैटरी में संग्रहीत बिजली से शुरू हो रही है लेकिन इंजन को चालू रखने के लिए अल्टरनेटर से पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है।

Advertisement