नई दिल्ली: अमेरिकी टॉप ईवी निर्माता टेस्ला ने सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक(BYD vs Tesla EV Sale) गाड़ियों की बिक्री का खिताब खो दिया। अब इसपर चीन की बीवाईडी का कब्जा हो गया है। क्योंकि फिलहाल ईवी की बिक्री के मामले में अब इसने बढ़त बना ली है।
टेस्ला द्वारा जारी किये गए बिक्री के आंकड़ों के अनुसार, इसने 2023 की चौथी तिमाही में 4,84,507 यूनिट्स की बिक्री की थी। जो पिछली छमाही में हुई बिक्री के मुकाबले 11 फ़ीसदी ज्यादा है। लेकिन वहीं इसी समय के लिए चीन की बीवाईडी के लिए ये आंकड़ा 5,26,409 यूनिट्स का है। जिसके चलते टेस्ला दूसरे नंबर पर चली गयी है।
जानकारी दे दें कि न केवल बिक्री के मामले में बल्कि टेस्ला ईवी प्रोडक्शन के मामले में भी बीवाईडी के मामले में पीछे रही। वहीं हो सकता है कि इस साल टेस्ला को और ज्यादा राइवल का सामना करना पड़े।
बता दें कि शेन्ज़ेन, चीन बेस्ड बीवाईडी ईवी सेगमेंट में, चीन और यूरोप में टेस्ला को कड़ी टक्कर देती है और इसकी एक वजह बीवाईडी को चीन सरकार का समर्थन भी है। जो इसे घरेलू बाजार में भरपूर मदद देती है। हालांकि(BYD vs Tesla EV Sale) इसके बाद भी कम्पनी अपनी कारों की बिक्री अमेरिकी बाजार में नहीं करती है।
वहीं पिछली तिमाही में बीवाईडी से पिछड़ने के बाद भी टेस्ला सालाना बिक्री में आगे है और दिसंबर 2023 तक 1.8 मिलियन कारों की बिक्री कर चुकी है, जो लगभग 38 प्रतिशत ज्यादा है और दूसरी तरफ बीवाईडी ईवी की बिक्री का आंकड़ा 1.6 मिलियन के आस पास रहा।
जानकारी दे दें कि न केवल भारत में बल्कि दुनिया में भी ईवी की मांग बढ़ रही है, जिसे ग्रीन एनर्जी के तौर पर बेहतर ऑप्शन के रूप में देखा जा रहा है। लेकिन इसके साथ साथ इस सेगमेंट में मुकाबला भी बढ़ रहा है और नए नए कॉम्पिटिटर सामने आ रहे है।
यह भी पढ़े:
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…