BYD vs Tesla EV Sale: चीन की BYD ने एलन मस्क की Tesla को किया पीछे, जानें कितनी हुई बिक्री

नई दिल्ली: अमेरिकी टॉप ईवी निर्माता टेस्ला ने सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक(BYD vs Tesla EV Sale) गाड़ियों की बिक्री का खिताब खो दिया। अब इसपर चीन की बीवाईडी का कब्जा हो गया है। क्योंकि फिलहाल ईवी की बिक्री के मामले में अब इसने बढ़त बना ली है। टेस्ला द्वारा जारी किये गए बिक्री के आंकड़ों के […]

Advertisement
BYD vs Tesla EV Sale: चीन की BYD ने एलन मस्क की Tesla को किया पीछे, जानें कितनी हुई बिक्री

Janhvi Srivastav

  • January 3, 2024 4:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: अमेरिकी टॉप ईवी निर्माता टेस्ला ने सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक(BYD vs Tesla EV Sale) गाड़ियों की बिक्री का खिताब खो दिया। अब इसपर चीन की बीवाईडी का कब्जा हो गया है। क्योंकि फिलहाल ईवी की बिक्री के मामले में अब इसने बढ़त बना ली है।

टेस्ला द्वारा जारी किये गए बिक्री के आंकड़ों के अनुसार, इसने 2023 की चौथी तिमाही में 4,84,507 यूनिट्स की बिक्री की थी। जो पिछली छमाही में हुई बिक्री के मुकाबले 11 फ़ीसदी ज्यादा है। लेकिन वहीं इसी समय के लिए चीन की बीवाईडी के लिए ये आंकड़ा 5,26,409 यूनिट्स का है। जिसके चलते टेस्ला दूसरे नंबर पर चली गयी है।

उत्पादन भी कम रहा

जानकारी दे दें कि न केवल बिक्री के मामले में बल्कि टेस्ला ईवी प्रोडक्शन के मामले में भी बीवाईडी के मामले में पीछे रही। वहीं हो सकता है कि इस साल टेस्ला को और ज्यादा राइवल का सामना करना पड़े।

टेस्ला को टक्कर देती है बीवाईडी

बता दें कि शेन्ज़ेन, चीन बेस्ड बीवाईडी ईवी सेगमेंट में, चीन और यूरोप में टेस्ला को कड़ी टक्कर देती है और इसकी एक वजह बीवाईडी को चीन सरकार का समर्थन भी है। जो इसे घरेलू बाजार में भरपूर मदद देती है। हालांकि(BYD vs Tesla EV Sale) इसके बाद भी कम्पनी अपनी कारों की बिक्री अमेरिकी बाजार में नहीं करती है।

सालाना बिक्री में आगे है टेस्ला

वहीं पिछली तिमाही में बीवाईडी से पिछड़ने के बाद भी टेस्ला सालाना बिक्री में आगे है और दिसंबर 2023 तक 1.8 मिलियन कारों की बिक्री कर चुकी है, जो लगभग 38 प्रतिशत ज्यादा है और दूसरी तरफ बीवाईडी ईवी की बिक्री का आंकड़ा 1.6 मिलियन के आस पास रहा।

बढ़ रहा मुकाबला

जानकारी दे दें कि न केवल भारत में बल्कि दुनिया में भी ईवी की मांग बढ़ रही है, जिसे ग्रीन एनर्जी के तौर पर बेहतर ऑप्शन के रूप में देखा जा रहा है। लेकिन इसके साथ साथ इस सेगमेंट में मुकाबला भी बढ़ रहा है और नए नए कॉम्पिटिटर सामने आ रहे है।

यह भी पढ़े: 

Advertisement