नई दिल्लीः BYD ऑटो ने अपने तीसरे मॉडल सील ऑल-इलेक्ट्रिक सेडान के लॉन्च के साथ भारत में अपने पोर्टफोलियो करने वाली है। बता दें कि सील ईवी 5 मार्च को लॉन्च के साथ BYD की भारत लाइन-अप में e6 MPV और Atto 3 SUV के बाद तीसरी कार होगी। इस दौरान डीलरों ने पहले ही अनौपचारिक रूप से इस मॉडल के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। हाल ही में सील को चेन्नई के बाहरी इलाके(BYD Seal Sedan) में भी टेस्टिंग करते हुए देखा गया है।
जानकारी दे दें कि सील इलेक्ट्रिक सेडान अंतरराष्ट्रीय बाजारों में दो बैटरी पैक(BYD Seal Sedan) ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है, इसमें 500 किमी सीएलटीसी रेंज के साथ एक 61.4kWh यूनिट और इसके साथ ही 700 किमी की रेंज वाली 82.5kWh बैटरी पैक शामिल है। बैटरी पैक में BYD की पेटेंटेड ‘ब्लेड बैटरी’ तकनीक शामिल है और इसको 150kW के फास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। इस दौरान इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर मिलेंगे, जो कि संयुक्त रूप से 530hp पॉवर और 670Nm का टॉर्क भी जेनरेट करते हैं। बता दें कि BYD ने AWD सील के लिए 3.8 सेकंड में 0-100kph की स्पीड और 180kph की टॉप स्पीड मिलने का दावा किया है। वहीं इस कार का वजन लगभग 2.2 टन है।
बता दें कि BYD सील की एक्स शोरूम कीमत करीब 50 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है। डीलरों ने जानकारी दी कि सील ईवी की डिलीवरी 5 मार्च को कीमतों की घोषणा के तुरंत बाद शुरू हो जाएगी। वहीं, सील का कोई सीधा मुकाबला नहीं है पर कीमत के हिसाब से हुंडई आयोनिक 5 एसयूवी और किआ की ईवी 6 क्रॉसओवर से इसका मुकाबला होगा।
ये भी पढ़ें- Microsoft कंपनी के कर्मचारियों को मिलती हैं शानदार सुविधाएं, वीडियो देखकर हो जाएंगे हैरान
यह जहाज कराची से दुबई होते हुए चटगांव पहुंचा। इस जहाज का संचालन दुबई की…
वायरल वीडियो आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया। पोस्ट का शीर्षक था,…
मुंबई। मशहूर फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का 90 सोमवार देर शाम मुंबई में निधन हो…
कंगारू संघीय सरकार के स्वामित्व वाली भूमि पर मृत पाया गए और मृत शरीर के…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सभी जानते हैं कि कैसे अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले…