• होम
  • ऑटो
  • BYD Seal Sedan: भारत में 5 मार्च को बीवाईडी सील सेडान होगी लॉन्च, देखें प्राइस

BYD Seal Sedan: भारत में 5 मार्च को बीवाईडी सील सेडान होगी लॉन्च, देखें प्राइस

नई दिल्लीः BYD ऑटो ने अपने तीसरे मॉडल सील ऑल-इलेक्ट्रिक सेडान के लॉन्च के साथ भारत में अपने पोर्टफोलियो करने वाली है। बता दें कि सील ईवी 5 मार्च को लॉन्च के साथ BYD की भारत लाइन-अप में e6 MPV और Atto 3 SUV के बाद तीसरी कार होगी। इस दौरान डीलरों ने पहले ही […]

BYD Seal Sedan
inkhbar News
  • February 17, 2024 8:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः BYD ऑटो ने अपने तीसरे मॉडल सील ऑल-इलेक्ट्रिक सेडान के लॉन्च के साथ भारत में अपने पोर्टफोलियो करने वाली है। बता दें कि सील ईवी 5 मार्च को लॉन्च के साथ BYD की भारत लाइन-अप में e6 MPV और Atto 3 SUV के बाद तीसरी कार होगी। इस दौरान डीलरों ने पहले ही अनौपचारिक रूप से इस मॉडल के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। हाल ही में सील को चेन्नई के बाहरी इलाके(BYD Seal Sedan) में भी टेस्टिंग करते हुए देखा गया है।

पावरट्रेन

जानकारी दे दें कि सील इलेक्ट्रिक सेडान अंतरराष्ट्रीय बाजारों में दो बैटरी पैक(BYD Seal Sedan) ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है, इसमें 500 किमी सीएलटीसी रेंज के साथ एक 61.4kWh यूनिट और इसके साथ ही 700 किमी की रेंज वाली 82.5kWh बैटरी पैक शामिल है। बैटरी पैक में BYD की पेटेंटेड ‘ब्लेड बैटरी’ तकनीक शामिल है और इसको 150kW के फास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। इस दौरान इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर मिलेंगे, जो कि संयुक्त रूप से 530hp पॉवर और 670Nm का टॉर्क भी जेनरेट करते हैं। बता दें कि BYD ने AWD सील के लिए 3.8 सेकंड में 0-100kph की स्पीड और 180kph की टॉप स्पीड मिलने का दावा किया है। वहीं इस कार का वजन लगभग 2.2 टन है।

BYD सील राइवल और प्राइस

बता दें कि BYD सील की एक्स शोरूम कीमत करीब 50 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है। डीलरों ने जानकारी दी कि सील ईवी की डिलीवरी 5 मार्च को कीमतों की घोषणा के तुरंत बाद शुरू हो जाएगी। वहीं, सील का कोई सीधा मुकाबला नहीं है पर कीमत के हिसाब से हुंडई आयोनिक 5 एसयूवी और किआ की ईवी 6 क्रॉसओवर से इसका मुकाबला होगा।

ये भी पढ़ें- Microsoft कंपनी के कर्मचारियों को मिलती हैं शानदार सुविधाएं, वीडियो देखकर हो जाएंगे हैरान