Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • TVS Jupiter खरीदें बस ₹9 हजार पेमंट पर, 64 kmpl की जबरदस्त माइलेज के साथ

TVS Jupiter खरीदें बस ₹9 हजार पेमंट पर, 64 kmpl की जबरदस्त माइलेज के साथ

TVS Jupiter: हमारे देश में टू व्हीलर इंडस्ट्री में स्कूटर की रेंज काफी बड़ी है. इसमें आपको अलग अलग बजट से लेकर माइलेज और फीचर्स वाले स्कूटर मिल जाते हैं। इस सेगमेंट में TVS, Hero, Honda, Suzuki और Yamaha के स्कूटर सबसे ज्यादा बिकते हैं। सबसे ज्यादा माइलेज का दावा करने वाले स्कूटर में से […]

Advertisement
TVS Jupiter
  • September 10, 2022 4:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

TVS Jupiter: हमारे देश में टू व्हीलर इंडस्ट्री में स्कूटर की रेंज काफी बड़ी है. इसमें आपको अलग अलग बजट से लेकर माइलेज और फीचर्स वाले स्कूटर मिल जाते हैं। इस सेगमेंट में TVS, Hero, Honda, Suzuki और Yamaha के स्कूटर सबसे ज्यादा बिकते हैं।

सबसे ज्यादा माइलेज का दावा करने वाले स्कूटर में से एक है TVS Jupiter जो अपनी कीमत के अलावा माइलेज को लेकर पसंद किया जाता है।

TVS Jupiter की कीमत

TVS Jupiter स्टैंडर्ड यानी कि बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 72,571 रुपये है जो ऑन रोड होने पर 87,008 रुपये हो जाती है। ये कीमत एक्स शोरूम दिल्ली है. अगर आप इस स्कूटर को पसंद करते और इसे खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो जान लीजिए इसे खरीदने का सस्बे आसान फाइनेंस प्लान…..

TVS Jupiter का फाइनेंस प्लान…..

अगर बात करें इसे फाइनेंस प्लान की तो ऑनलाइन डाउन पेमेंट और EMI कैलकुलेटर के मुताबिक, आप इस स्कूटर को EMI के जरिए खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बैंक 78,008 रुपये का लोन देगा। अगर आपके पास बैलेंस है तो आपको लोन लेने की जरुरत नहीं है.

 

इसके बाद आपको 9,000 रुपये बतौर न्यूनतम डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और फिर उसके बाद आपको हर महीने 2,506 रुपये की मासिक EMI चुकानी होगी।

 

TVS Jupiter बेस मॉडल पर मिलने वाले इस लोन को वापिस देने के लिए बैंक की तरफ से 36 महीने यानी कि 2 साल का समय दिया गया है और इस दौरान बैंक को दिए गए लोन की रकम पर आपको पर 9.7 परसेंट सालाना दर से ब्याज लेगा। अब आप फाइनेंस प्लान के तहत मिलने वाले इस लोन, डाउन पेमेंट से लेकर EMI और इंटरेस्ट के बारे में जानने के बाद आप जान लीजिए इस इस स्कूटर के इंजन से लेकर इसकी हर खासियत।

 

TVS Jupiter में 109.7 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। बता दें कि ये इंजन 7.88 PS की पावर और 8.8 Nm का पीक टॉर्क डिलीवर करता है। इस स्कूटर में आपको ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिल जाता है। माइलेज को लेकर ऐसा दावा है कि TVS Jupiter आपको 64 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

 

यह भी पढ़ें :

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

Advertisement