2 लाख के बजट में खरीदें ये शानदार गाड़ियां, तस्वीरें देखकर दिल हो जाएगा खुश!

नई दिल्ली: वैसे तो पुरानी गाड़ी खरीदना भी एक मशक्कत वाला काम है. पुरानी गाड़ी खरीदने के लिए लोगों को कई तरह के तरीके अपनाने पड़ते हैं. ऐसे में सबसे जरूरी है कि गाड़ी को एक विश्वसनीय वेबसाइट या व्यक्ति से खरीदा जाए और अगर आप भी एक सस्ती सेकेंड हैंड गाड़ी को तलाश रहे […]

Advertisement
2 लाख के बजट में खरीदें ये शानदार गाड़ियां, तस्वीरें देखकर दिल हो जाएगा खुश!

Amisha Singh

  • August 19, 2022 4:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: वैसे तो पुरानी गाड़ी खरीदना भी एक मशक्कत वाला काम है. पुरानी गाड़ी खरीदने के लिए लोगों को कई तरह के तरीके अपनाने पड़ते हैं. ऐसे में सबसे जरूरी है कि गाड़ी को एक विश्वसनीय वेबसाइट या व्यक्ति से खरीदा जाए और अगर आप भी एक सस्ती सेकेंड हैंड गाड़ी को तलाश रहे हैं, तो आज हम आपके लिए एक बेहद बेहतरीन लिस्ट लाए हैं. इस लिस्ट में हम आपको 2 लाख रुपये से सस्ती गाड़ियां जो कि दिल्ली में उपलब्ध है, उनके बारे में बताया है. जानकारी के लिए बता दें कि यह गाड़ियां हमने 18 अगस्त को Mahindra First Choice की वेबसाइट पर देखी गई हैं.

 

1. Skoda fabia

2008 मॉडल की Skoda fabia कार को सिर्फ 1.95 लाख रुपये में बेचा जा रहा है. यह गाड़ी कुल 81 हजार KM चल चुकी है. बता दें कि इस कार में आपको पेट्रोल इंजन मिलता है. इतना ही नहीं, तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि गाड़ी की कंडिशन भी काफी अच्छी है.

2. Hyundai Santro Xing

मालूम हो कि Hyundai Santro Xing अपने दौर में एक पॉपुलर गाड़ी रही है. 2008 मॉडल की ये कार मात्र 1.25 लाख रुपये के किफायती दाम पर बेचीं जा रही है. पेट्रोल इंजन वाली Hyundai की ये Santro Xing अब तक कुल 67 हजार किमी. तक चल चुकी है. यह ब्लैक कलर में उपलब्ध है.

3. Honda Civic

तीसरी कार Honda Civic है. बता दें यह भी 2008 मॉडल की ही है और इसमें आपको पेट्रोल इंजन मिलता है. ये गाड़ी तकरीबन 1.25 लाख KM चल चुकी है. इसके लिए आपसे लगभग 1.99 लाख रुपये मांगे गए हैं. इस Honda Civic में खास बात तो ये है कि यह ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है.

(Disclaimer: यहां दी गई खबर सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखी गई है. हम किसी को भी पुरानी कार खरीदने का सुझाव नहीं देते हैं .)

 

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement