Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • Tata Harrier, Safari, Tigor, Tiago को खरीदें सस्ते में, मिल रहे हैं धांसू ऑफर

Tata Harrier, Safari, Tigor, Tiago को खरीदें सस्ते में, मिल रहे हैं धांसू ऑफर

Tata Car: Tata मोटर्स सितंबर के इस महीने में अपनी कुछ कारों और SUV पर शानदार ऑफर्स पेश कर रही है. Tiago, Tigor, Harrier और Safari पर एक्सचेंज बोनस, कैश छूट और कॉर्पोरेट लाभ भी दिए जा रहे हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि ये ऑफर्स सितंबर महीने के लिए ही वैलिड हैं. […]

Advertisement
Tata Car
  • September 6, 2022 5:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Tata Car: Tata मोटर्स सितंबर के इस महीने में अपनी कुछ कारों और SUV पर शानदार ऑफर्स पेश कर रही है. Tiago, Tigor, Harrier और Safari पर एक्सचेंज बोनस, कैश छूट और कॉर्पोरेट लाभ भी दिए जा रहे हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि ये ऑफर्स सितंबर महीने के लिए ही वैलिड हैं. Tata मोटर्स की तरफ से Harrier के सभी वेरिएंट्स पर एक्सचेंज बोनस के तौर पर पूरे 40,000 रुपये तक की छूट ऑफर की जा रही है. इसके साथ ही, आप इस SUV पर पूरे 5,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट ऑफर भी ले सकते हैं.

 

Safari और Tigor CNG पर ऑफर्स

 

Harrier की तरह ही Tata के Safari के सभी वेरिएंट्स पर पूरे 40,000 रुपये तक का शानदार एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. हालांकि, Tata इस महीने SUV पर कोई कॉर्पोरेट बेनिफिट नहीं दे रहा है. वहीं, Tata Tigor के CNG वेरिएंट की बात करें तो इस पर आपको 25,000 रुपये तक के ऑफर्स मिल रहे हैं. Tata Tigor CNG पर आपको 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये की कैश छूट मिल रही है. आपको बता दें कि Tigor CNG में आपको 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर इंजन मिलता है, इसके साथ ही इसमें एक CNG किट जोड़ी गई है.

 

Tata Tigor और Tiago पर ऑफर्स

 

Tata Tigor के पेट्रोल वेरिएंट पर आपको 20,000 रुपये की कुल शानदार छूट मिल रही है, जिसमें आपको 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और सभी वेरिएंट पर 10 हजार रुपये की कैश छूट दी जा रही है. इसके साथ ही आप Tigor के सभी वेरिएंट्स पर 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं. वहीं, Tata Tiago पर भी पूरे 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और सभी वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये की एक्स्ट्रा कैश छूट मिल रही है. Tiago के सभी वेरिएंट्स पर आपको 3,000 रुपये तक के कॉरपोरेट बेनिफिट्स भी मिल सकते हैं.

 

 

यह भी पढ़ें :

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

Advertisement