Budget 2024: जानें मोदी सरकार के अतंरिम बजट से ऑटोमोबाइल सेक्टर को क्या फायदा मिला?

नई दिल्ली। आज यानी 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2024 के लिए अंतरिम बजट(Budget 2024) पेश किया है। बता दें कि अंतरिम बजट में ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए घोषणाएं की गई हैं। जिसमें उन्होंने कहा कि भारत सरकार मैन्युफैक्चरिंग और ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का समर्थन करके देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के विकास को बढ़ावा देना जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में देशभर में इलेक्ट्रिक वाहन इकोसिस्टम का विस्तार किया जाएगा।आइए जानते हैं इन घोषणाओं के बारे में।

इलेक्ट्रिक वाहनों पर रखा गया है फोकस

केंद्र सरकार के द्वारा आज पेश किए गए अंतरिम बजट(Budget 2024) में इलेक्ट्रिक वाहनों पर भी फोकस रखा गया है। दरअसल, अपने बजट भाषण के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है। ऐसे में अधिक से अधिक इलेक्ट्रिक बसों को सार्वजनिक परिवहन सेवा में लाया जाएगा।

चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर बात

मोदी सरकार का फोकस इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के साथ-साथ चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने पर भी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट (Budget 2024) भाषण में कहा कि सरकार चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को भी बढ़ाने की कोशिश कर रही है। इससे इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही सरकार का प्रयास उद्यमिता को बढ़ाने की ओर भी है। जिससे रखरखाव, उत्पादन और इंस्टालेशन जैसे क्षेत्रों में रोजगार की मांग भी बढ़ेगी।

ये भी पढ़ें- जानें क्या होता है CNG और iCNG में अंतर?

Tags

antrim budget 2024Automobiles Hindi NewsAutomobiles News in HindiBudget 2024Budget 2024 Livebudget 2024 live newsBudget 2024 Live UpdatesBudget 2024 newsbudget 2024 news in hindibudget 2024: मोदी सरकार के अतंरिम बजट 2024 से ऑटोम
विज्ञापन