नई दिल्ली: महिंद्रा XUV 3XO एक 5 सीट वाली कार है. यह दमदार सेफ्टी के साथ आई हुई है. इस कार के लिए भारत में NCAP के क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिल चुकी है। इस कार में इंजन के तीन ऑप्शन मिल रहे हैं, XUV 3XO में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.2-लीटर TGDi पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन का ऑप्शन होता है. महिंद्रा की इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 7.99 लाख रुपये से शुरू होकर 15.56 लाख रुपये तक जाती है।

कितनी भरनी होगी महिंद्रा XUV 3XO की ईएमआई

1. महिंद्रा XUV 3XO के सबसे सस्ते मॉडल MX1 1.2-लीटर पेट्रोल वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस 9.09 लाख रुपये का है। इस गाड़ी को खरीदने के लिए 7.99 लाख रुपये का लोन ले सकते हैं। इस लोन पर लगने वाली ब्याज के मुताबिक ही हर महीने एक तय अमाउंट किस्त के रूप में बैंक में जमा करना होगा।

2. महिंद्रा XUV 3XO के इस सबसे सस्ते वेरिएंट को खरीदने के लिए अगर आप चार साल के लिए लोन लेते हैं और बैंक इस लोन पर 9 फीसदी का ब्याज लगाता है तो हर महीने करीब 20 हजार रुपये की किस्त जमा करनी पड़ेगी। अगर महिंद्रा की ये कार खरीदने के लिए आप पांच साल के लिए लोन लेते हैं तो 9 फीसदी की ब्याज से 16,600 रुपये की किस्त जमा करनी होगी।

3. महिंद्रा XUV 3XO खरीदने के लिए अगर छह साल के लिए लोन लेते हो, तो 9 फीसदी की ब्याज दर से हर महीने बैंक में 14,400 रुपये का ईएमआई जमा करना होगा।

4. महिंद्रा की ये कार खरीदने के लिए सात साल के लिए लोन लेने पर हर महीने 12,900 रुपये की किस्त जमा करनी होगी। महिंद्रा XUV 3XO खरीदने के लिए जिस भी बैंक से लोन लिया जाए, लोन अप्रूव कराने से पहले सभी दस्तावेजों को ध्यान से जरूर पढ़ना होगा। बैंकों की अलग-अलग पॉलिसी के मुताबिक इन आंकड़ों में कुछ अंतर देखने को मिल सकता है।

Read also:  सोने की कीमतों में आएगी भारी गिरावट! आम आदमी के घर लौटेगी खुशियों की सौगात, एक्सपर्ट्स का बड़ा दावा