नई दिल्ली: फेस्टिव सीजन आते ही हम सब अपने घर में महंगी खरीदारी शुरू कर देते हैं. ऐसा इसलिए भी क्योंकि पूरे साल तक तमाम लोग फेस्टिव सीजन का इंतजार करते हैं. इस दरमियान हर कोई तो फॉर-व्हीलर नहीं खरीद सकता। ऐसे में बहुत सारे लोग अपने घर टू-व्हीलर्स भी लाने की भी सोचते हैं. अब हर आप भी इस साल अपने घर किफायती दाम में यानी कि बेहद कम दाम में टू-व्हीलर लाना चाहते हैं तो हम आपके लिए इसी से जुड़ी लिस्ट लेकर आये हैं.
इनख़बर के इस ऑटो-ब्लॉग में हम आपको उन बाइक्स के बारे में बताएंगे जो कीमत में 1 लाख रुपये से कम में आ जाएंगी और माइलेज इतना देगी कि दिल जीत लेगी। आइये जल्दी से इस लिस्ट पर एक नजर डाल लेते हैं. गौर करें कि ये सभी बाइक्स होंडा कंपनी की है:
हीरो ग्लैमर (Hero Glamour) उन बाइक्स में से एक है जो युवाओं की पहली पसंद रही है. इसका डिज़ाइन एंड लुक काफी जबरदस्त है. ये BS6 वेरिएंट वाली बाइक बेहद ही कम दाम की है. इसकी कीमत 68,900 रुपए से शुरू होती है. इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत तकरीबन 72 हजार रुपये है. ये सभी कीमतें एक्स शोरूम है. इसमें 124.7 CC का इंजन दिया जा रहा है. ये बाइक आपको 12 वेरिएंट और 13 कलर ऑप्शन में देखने को मिल जाएगी।
होंडा शाइन (Honda Shine) बाइक को तमाम वर्ग के लोग पसंद करते हैं. यानी कि ये बाइक उम्रदराज लोगों से लेकर युवाओं की भी तरजीह में शामिल है. इसके साथ ही आपको बता दें कि ये बाइक आपको 6 कलर ऑप्शन के साथ देखने को मिल जाती है. इस बाइक का लुक काफी प्रीमियम है. इसमें आपको 124 cc इंजन मिल जाता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत तकरीबन 77,338 रुपये है. इस दिवाली ये बाइक आपके लिये शानदार तोहफा साबित हो सकती है.
हीरो सुपर स्प्लेंडर (Hero Super Splendor) देश में खूब पंसंद की जाने वाली बाइक है. ये बाइक किफायती होने के साथ-साथ दमदार माइलेज ऑफर करती है. वहीं इस बाइक में आपको 124.7 cc का इंजन मिल जाता है. इसकी फ्यूल कैपेसिटी 12 लीटर है. Hero Super Splendor की शुरुआती कीमत तकरीबन 58 हजार है जो टॉप वेरिएंट के लिए 85 हजार तक जाती है.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…